पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी 'साहेब बीवी गैंगस्टर 3'

By खबरीलाल जनार्दन | Published: July 28, 2018 12:53 PM2018-07-28T12:53:52+5:302018-07-28T13:15:25+5:30

Saheb, Biwi Aur Gangster 3 Box Office Collections report day 1: पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी 'साहेब बीवी गैंगस्टर 3'जेल से लौटने के बाद एक बेहतर कम बैक का इंतजार करते संजय दत्त को अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि साहेब बीवी गैंगस्‍टर 3 पहले दिन ढेर होती दिखाई दे रही है।

Box Office: Sahib Biwi Aur Gangster 3 first day collection very low | पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी 'साहेब बीवी गैंगस्टर 3'

Saheb, Biwi Aur Gangster 3 Box Office Collections report day 1: पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी 'साहेब बीवी गैंगस्टर 3'

मुंबई, 28 जुलाईः निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और साहेब बीवी गैंस्टर जैसी सिरीज मिलने बाद लगा था संजय दत्त एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर लेंगे। लेकिन वापसी के लिए मशहूर संजय दत्त का इंतजार इस बार लंबा खिंचने वाला है। क्योंकि साहेब बीवी गैंगस्टर सिरीज की तीसरी फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफ‌िस पर धड़ाम हो गई है। फिल्म व्यापार विश्लेषक और बॉलीवुड ट्रेड पंडित मान रहे थे कि फिल्म पहले दिन 3-4 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रहेगी। लेकिन फिल्‍म की पहले दिन कमाई 1.25 करोड़ ही रही।

साहेब, बीवी गैंगस्टर 3 से माही गिल और जिम्मी शेरगिल भी उम्मीदें लगाए बैठे थे। क्योंकि शुरुआती दोनों फिल्मों की कामयाबी के पांच साल बाद आई थी। चित्रागंदा सिंह भी उम्मीद लगा बैठी थीं। इससे फिल्म के निर्देशक को भी उम्मीदें थीं। लेकिन लचर कहानी और अभिनय के चलते फिल्म को दर्शकों ने पहले दिन वैसा प्यार नहीं दिया जैसी की उम्मीद थी। ट्रेड पंडितों ने यह भी माना कि साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 को मशहूर हॉलीवुड फिल्म सिरीज मिशन इंपासिबल 6 से भी जबर्दस्त टक्कर मिल रही है।

हालांकि साहेब बीवी और गैंगस्टर (2011) ने 10 करोड़ और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स ( 2013) ने 25 करोड़ की ही कमाई की थी। लेकिन दोनों ही छोटे बजट और क्रिटिक को पसंद आई फिल्में थी। लेकिन तीसरी फिल्म दोनों ही पैमानों पर खरी उतरती नहीं दिखाई दे रही है।

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का बजट

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 को बनाने में तिग्मांशु धूलिया ने 30 करोड़ रुपये के खर्च पर बनाया है। इसमें फिल्म के निर्माण में 20 करोड़ खर्च किया गया है। बाकी 10 करोड़ रुपये फिल्म के प्र‌‌िंट और विज्ञापन पर खर्च किया गया है।

हालांकि इससे पहले की दोनों फिल्मों की तुलना में इस फिल्‍म का बजट काफी ज्यादा है। क्योंकि साहेब बीवी गैंगस्टर को बनाने में 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे और साहेब बीवी गैंगस्टर रिटर्न्स में 20 करोड़ रुपये में बनाई गई थी।

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 को कितनी स्क्रीन मिली

साहेब बीवी गैंगस्टर 3 को पिछली दोनों फिल्मों की तुलना में ज्यादा स्क्रीन मिली है। इसे करीब 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 हिट या फ्लॉप

फिल्म ट्रेड पंडितों के अनुसार साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 अगर 40 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती है तो इसे हिट की श्रेणी में रखा जाएगा। और 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ले जाती है तो इसे औसत फिल्म में गिना जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

English summary :
Sanjay Dutt, Chitrangada Singh, Mahi Gill and Jimmy Sheirgill starrer Saheb, Biwi Aur Gangster 3 box office collection latest report in hindi. Saheb, Biwi Aur Gangster 3 didn't perform well on Box Office. Sanjay Dutt latest hindi movie failed to impress it's audience and has just collected 1.25 crore on the first day.


Web Title: Box Office: Sahib Biwi Aur Gangster 3 first day collection very low

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे