बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार रहीं दिवंगत श्रीदेवी को हाल ही में साउथ का अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) अवॉर्ड मिला. श्रीदेवी के पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने यह अवॉर्ड स्वीकार किया. इस दौरान बोनी काफी इमोशनल हो गए थे.
उन्होंने कहा, ''मुझे यकीन है कि यदि आज वह यहां होती तो उसे (श्रीदेवी) यह अवॉर्ड लेते समय खुशी महसूस होती. मैं उसकी ओर से विनम्रता के साथ इस पुरस्कार को स्वीकार करता हूं.''
श्रीदेवी को वर्ष 2018 के लिए सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जबकि रेखा को 2019 के लिए सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया. प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी द्वारा बोनी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.