लाइव न्यूज़ :

बॉलीवुड के वे विलेन जो फैंस के दिलों में करते हैं घर, हीरो भी इनके आगे होते हैं पस्त

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 26, 2018 15:13 IST

बॉलीवुड में शुरू से ही अभिनेताओं पर आधारित फिल्में बनती आई हैं, लेकिन उन फिल्में में जो विलेन होते थे उनको कभी नहीं भूला जा सकता है।

Open in App

मुंबई(26 मार्च):  बॉलीवुड में शुरू से ही अभिनेताओं पर आधारित फिल्में बनती आई हैं, लेकिन उन फिल्में में जो विलेन होते थे उनको कभी नहीं भूला जा सकता है। इन विलेन के आगे सभी के फैंस छूटते थे। इन विलेन्स के जबरदस्त अभिनय के आगे फैंस तक कंपकंपाते हैं, सांस रोक देते हैं लेकिन ये आपका भरपूर मनोरंजन भी करते थे।

इंडस्ट्री के इन विलेन्स ने सिनेमा के संसार के शुरुआत के साथ ही हमें खूब हंसाया, खूब मनोरंजन किया। ये सिलसिला आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगा। इन विलेन्स के दमदार अभिनय को देखते हुए जरुर कहा जा सकता है कि एक्टर, एक्ट्रेस और विलेन। बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने विलेन बनकर खुद के अभिनय के परचम तो लहराए ही साथ ही उन फिल्मों को भी सदा के लिए इतिहास के पन्नों में छाप दिया। 

सिनेमा जगत के कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने विलेन के तौर पर हमारे दिलों में अपनी छाप छोड़ दी और जब उनका नाम सामने आता है तो दिल कांप उठता है। ऐसे ही बॉलीवुड के उन टॉप विलेन्स की बात करते हैं जिन्होंने अपने अंदाज से हमें डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी और डर का वो असर आज भी दिल में बाकी है।

 अमजद खान

1975 आई फिल्म‘शोले’ के गब्बर सिंह को कौन भूला सकता है। गब्बर का अमजद खान का किरदार हमेशा के लिए अमर सा हो गया है। शोले में गब्बर के बेहतरीन डॉयलाग आज भी फैंस की जुंबा पर चढ़ें हैं। आज भी लोग अमजद खान को गब्बर सिंह के ही नाम से जानते हैं बावजूद इसके कि इसके अलावा भी उन्होंने कई बेहतरीन किरदार निभाए। अगर ये किरदार फिल्म केल अ्ंदर नहीं होता तो क्या शोले इन बड़ी हिट साबित होती, शायद नहीं।

 रंजीत 

‘भगवान के लिए मुझे छोड़ दो’ ये डॉयलॉग हर किसी को याद है और इसको सुनते ही जिसका चेहरा सबसे पहले आंखों के सामने घूमता है वो है अभिनेता रंजीत। कहा ये भी जाता है कि रंजीत ने अपने फिल्मी करियर में  350 बार ऑन स्क्रीन रेप सीन किए हैं। रंजीत का ऐसा डर था कि उन्हें देखते ही लड़कियां घबराकर छुपने लगती थी। ये एक ऐसे  विलेन थे जिनकी जगह आज भी बॉलीलुड में कोई नहीं ले पाया है।

अमरीश पुरी 

फिल्म मि. इंडिया के मोगेंबो को कौन भला भूल सकता है। इस किरदार ने अमरीश पुरी को बॉलीवुड के उन विलेन्स की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया जिनको देखकर सांसे थमने लगी थीं। अमरीश पुरी जहां अपने पॉजटिव रोल के लिए जाने जाते थे वहीं, उनके निगेटिव रोल्स ने फैंस को ऐसा दिवाना बनाया कि कोई भी उनकी जगह आजतक नहीं ले पाया। जब अमरीश किसी फिल्म में विलेन का रोल करते थे तो उस फिल्म में सारी वाहवाही वही लूट ले जाते थे।

आशुतोष राणा 

 ‘दुश्मन’ या फिर 'जानवर'  आशुतोष राणा  का विलेन का रोल फैंस को आज भी डरा जाता है। दुश्मन फिल्म में आशुतोष राणा ने विलेन के किरदार में जो वहशीपन दिखाया था उसे देख लोगों की रातों की नींद उड़ गई होगी। आशुतोष राणा की आंखे और गजब की एक्टिंग बरबस ही डरा देती है। फिल्म में आशुतोष का विलेन रोल इस कदर फैंस को भया कि लीड रोल के सितारे कहीं गुम होते नजर आए।

प्रेम चोपड़ा 

‘प्रेम नाम है मेरा’ यानि प्रेम चोपड़ा इस डॉयलाग प्रेम चोपड़ा के जीवन को बदल दिया। जिन फिल्मों में प्रेम चोपड़ा होते थे कहते हैं कि उन मूवीज में लड़कियों के साथ  जबरदस्ती और किडनैपिंग को जरुर दिखाया जाता था। वह लड़कियों के साथ गलत व्यवहार करने वाले विलेन के तौर पर उबरे। उनकी खिसियानी सी हंसी हमेशा डराती रही। फिल्मों में उनकी एंट्री अगर अच्छे कैरेक्टर में भी होती थी तो भी शक उनकी गंदी नियत पर बना ही रहता था। अपने स्मार्ट लुक पर विलेन की छवि के साथ वह बड़े से बड़े सितारों को पस्त करते थे।

 प्राण 

कुमार की फिल्म ‘राम और श्याम’ में जब प्राण ने विलेन के रोल को पर्दे पर पेश किया तो हर किसी की सांसे थम गईं। इससे पहले प्राण विलेन का रोल तो कर चुके थे लेकिन ले फिल्म निगेटिव रोल करने के लिए उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। प्राण की कातिलाना मुस्कान और देखने का अंदाज अंदर तक डर से हिला कर रख देता था।

राणा बग्गुबती 

फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लादेव का किरदार निभा चुके राणा बग्गुबती भी इस लिस्ट में आते हैं जो सितारों पर भारी पड़ते नजर आते हैं। उन्होंने‘बाहुबली’ में उनके क्रूर राजा के रोल ने लोगों के दिमाग में अमिट छोड़ दिया है। फिल्म में अगर भल्लादेव को हटा दिया जाए तो शायद फिल्म उतनी दर्शकों को भी ना भाती जितनी की अब पसंद आई है।

टॅग्स :बॉलीवुड
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्की#MeToo: एक्ट्रेस ने लगाया डायरेक्टर सुभाष घई पर जबरन किस करने का आरोप, दर्ज कराया केस

बॉलीवुड चुस्कीसमुद्र के किनारे ब्लैक ड्रेस में मौनी रॉय ने कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

बॉलीवुड चुस्की"श्रीदेवी" के फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फिर नजर आएगी "चांदनी"

बॉलीवुड चुस्कीबर्थडे स्पेशल: छोटे पर्दे से राजामौली ने की थी करियर की शुरुआत, जानिए कैसे पाया 'बाहुबली' तक का मुकाम

बॉलीवुड चुस्कीबाप-बेटी के खट्टे-मीठे रिश्ते की कहानी है रघुवीर यादव की 'जामुन', बस करिए थोड़ा इंतजार

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया