Bollywood Taja Khabar:जबरदस्त है गुलाबो-सिताबो, रामचंद्र गुहा पर परेश रावल ने साधा निशाना-पढ़ें बड़ी खबरें
ठळक मुद्देअमिताभ बच्चन गूगल मैप में आवाज दे सकते हैंप्रियंका ने बताया निक सुबह सबसे पहले उनको देखना पसंद करते हैं
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
Gulabo Sitabo Review:मिर्जा और बांके की खट्टी-मीठी नोकझोंक को पेश करती है गुलाबो-सिताबो, पढ़ें रिव्यू
कोरोना काल में सिनेमाघरों की तालाबंदी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता के शोर-शराबे के बीच शूजित सरकार निर्देशित 'गुलाबो सिताबो' अमेज़न प्राइम वीडियो पर 200 देशों में 15 भाषाओं के सबटाइटल्स के साथ रिलीज़ हो गयी। लखनऊ के दो फुकरे मिर्जा और बांके की कहानी को निर्देशक सुजीत सरकार ने एक बेहद अनोखे अंदाज में पेश किया है। फिल्म एक हल्की-फुल्की कॉमेडी है, जो फैंस को जमकर पसंद आने वाली है।
प्रियंका ने बताया अपना बेडरूम का राज, पति निक चाहते हैं सुबह सबसे पहले उनको देखना
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि निक जोनस की डिमांड होती है कि सोकर उठते ही प्रियंका सबसे पहले उन्हें अपना चेहरा दिखाएंगी। प्रियंका का कहना है कि ये उनके लिए बड़ी झुंझलाहट भरी डिमांड होती है क्योंकि वो तुरंत सोकर उठी हैं और उनकी आंखें सूजी हुई होती है।
रामचंद्र गुहा ने गुजरात को बताया सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा राज्य, तो परेश रावल ने दिया जवाब- उन्हें किसी की पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है
हाल ही में गुहा ने ब्रिटिश लेखक फिलिप स्प्रेट द्वारा 1939 में लिखी बात को ट्विटर पर शेयर किया था। फिलिप ने लिखा था- गुजरात आर्थिक तौर पर बहुत आगे है मगर सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा हुआ है। बंगाल में इससे उलट है। वह आर्थिक तौर पर पिछड़ा हुआ है, लेकिन सांस्कृतिक तौर पर बहुत आगे है। इसके बाद परेश रावल ने रामचंद्र गुहा को जवाब देते हुए लिखा, 'इतिहास की पुस्तकों को विकृत करने के बाद, गुटलेस गुहा गुजराती/बंगाली का एक नया राग छेड़ते हैं! ऐसा लगता है जैसे उन्हें किसी की पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है...!'
एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं अनुष्का शर्मा ने कहा, 'खुद को कास्ट करने के लिए फिल्में नहीं बना रही हूं'
अनुष्का का कहना है कि उन्होंने खुद की प्रोड्यूस फिल्म में अभिनय करने के लिए फिल्में बनाने की शुरुआत नहीं की है। अनुष्का ने कहा, ''निर्माता बनने का मैंने निर्णय इसलिए लिया था, ताकि मैं उस स्थिति का लाभ उठा सकूं, जो मैंने पाया है और अच्छी फिल्मों का निर्माण कर सकूं। मैंने खुद को ही स्टार बनाने के लिए फिल्मों का प्रोडक्शन शुरू नहीं किया।
अब फोन पर रास्ता बताएंगे अमिताभ बच्चन, गूगल मैप पर देंगे आवाज
मिड डे की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हो सकता है कि गूगल अपने गूगल मैप के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज की मदद ले सकते हैं। बताया गया है कि अमिताभ से इस बारें में गूगल से बातचीत चल रही है। बता दें कि इस वक्त गूगल मैप नेविगेशन में न्यू यॉर्क के कैरन जेकब्सन की आवाज सुनाई पड़ती है। बताया जा रहा है कि चूंकि अमिताभ बच्चन की आवाज देश की सबसे अधिक लोकप्रिय आवाज में से एक है, इसलिए गूगल मैप इन्हें सब से बढ़िया ऑप्शन मान रहा।