Bollywood Taja Khabar: गुलाबो सिताबो ने कमाए 61 करोड़, गांधी-गोडसे का विवादित पोस्टर रिलीज-पढें 5 खबरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 13, 2020 10:37 AM2020-06-13T10:37:41+5:302020-06-13T10:37:41+5:30

Bollywood Taja Khabar: Gulabo Sitabo earns 61 crores, controversial poster of Gandhi-Godse release - read 5 news | Bollywood Taja Khabar: गुलाबो सिताबो ने कमाए 61 करोड़, गांधी-गोडसे का विवादित पोस्टर रिलीज-पढें 5 खबरें

Bollywood Taja Khabar: गुलाबो सिताबो ने कमाए 61 करोड़, गांधी-गोडसे का विवादित पोस्टर रिलीज-पढें 5 खबरें

Highlightsओटीटी पर गुलाबो सिताबो ने कमाए 61 करोड़ रुपयेआरोपों के बाद भी पति के साथ रह रही हैं श्वेता तिवारी

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती  हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं

दिशा पाटनी को टाइगर श्रॉफ ने अनोखे अंदाज में किया Bday विश, लिखा- हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार

 टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने दिशा पटानी (Disha Patani) के बर्थडे पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी काफी मजेदार लिखा है, उन्होंने कैप्शन में लिखा, इसके बाद 3 वेफल्स 3 पैनकेक्स, हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार। टाइगर श्रॉफ के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो पर अभी तक दिशा का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

तमाम आरोपों के बाद पति से अलग नहीं हुई हैं श्वेता तिवारी, हसबैंड का दावा- 'हम साथ रह रहे हैं'

अभिनव कोहली ने एक पोस्ट भी लिखा कि 'मैंने आज कुछ समाचार लेख पढ़ें। वो श्वेता तिवारी नहीं थीं जिन्होंने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मेरे खिलाफ ना ही घरेलू हिंसा और ना ही पिछले 12 सालों में उनकी बेटी के खिलाफ बोलने की एक भी शिकायत दर्ज कराई है। 11 अगस्त 2019 को उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी। डीसीपी साहब ने जो शिकायत पढ़ी थी वहीं इंटरनेट पर छाई रही थी।'

बिना थिएटर में रिलीज हुए गुलाबो सिताबो ने कमाए 61 करोड़ रुपये, जानिए कैसे

फिल्म विश्लेषकों का मानना है कि 'गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)' के प्रोड्यूसर्स को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर बेचने से निर्मताओं को अच्छा-खासा फायदा हुआ है. फिल्म का बजट 25-30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म के प्रमोशन में कोई खास खर्च हुआ नहीं है. सूत्रों ने बताया कि अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म को लगभग 61 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह फिल्म अच्छे-खासे फायदे में गई हैं.

राम गोपाल वर्मा ने किया गांधी और गोडसे पर फ़िल्म का एलान, पहला पोस्टर आते ही भड़के लोग

रामू ने इस फ़िल्म का नाम रखा है- The Man Who Killed Gandhi... इस फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर रामू ने गोडसे और गांधी के चेहरों को मर्ज करके दिखाया है। रामू ने इसके पीछे अपना आइडिया शेयर करते हुए लिखा- इस तस्वीर को एक-दूसरे में समाहित करने का मक़सद यह दिखाना है कि गांधी को मारकर गोडसे ने ख़ुद को मार डाला। 

 

शख्स ने सोनू सूद से मांगी गर्लफ्रेंड संग भागने के लिए मदद, एक्टर ने बिना इनकार रखी ये शर्त

एक्टर सोनू सूद से एक शख्स ने रेंडम एक अपनी गर्लफ्रेंड के भागने के लिए मदद मांगी। सून सूद ने भी इस पर मजेदार जवाब दे रहे हैं। एक शख्स ने ट्वीट किया- 'भाई मुझे भी कहीं छोड़ दो। गर्लफ्रेंड के साथ भागना है। अंडमान निकोबार ही छोड़ दो भाई।' इस पर सोनू ने मजेदार जवाब दिया। सोनू ने लिखा- 'मेरे पास इससे बेहतर आईडिया है। क्यों न आप दोनों के साथ आप लोगों के परिवार को भी भेज दूं। चट मंगनी और पट ब्याह।' 

Web Title: Bollywood Taja Khabar: Gulabo Sitabo earns 61 crores, controversial poster of Gandhi-Godse release - read 5 news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे