Bollywood Taja Khabar: सुशांत के सुसाइड पर दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए आमिर खान-पढ़ें बड़ी खबरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 17, 2020 11:00 IST2020-08-17T11:00:07+5:302020-08-17T11:00:07+5:30

Bollywood Ki Taja Khabar: बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-

Bollywood Taja Khabar: Diljit breaks silence on Sushant's suicide; Aamir Khan trolled on social media - read big news | Bollywood Taja Khabar: सुशांत के सुसाइड पर दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए आमिर खान-पढ़ें बड़ी खबरें

Bollywood Taja Khabar: सुशांत के सुसाइड पर दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए आमिर खान-पढ़ें बड़ी खबरें

Highlights हिंदी मीडियम में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर विवादों में हैंकरीना कपूर बेबी बंप के साथ आईं नजर

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती  हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं-

सुशांत सुसाइड पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, कहा-सुसाइड वाली बात तो हजम ही नहीं होती...

ऐसे में  फैन के इस ट्वीट का दिलजीत ने दिल खोलकर ही जवाब दिया है। दिलजीत ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'सुशांत भाई को मैं दो बार मिला था। सुसाइड वाली बात तो हजम ही नहीं होती। जानदार बंदा था वो। बाकी मुझे पता है कि पुलिस अपना काम कर रही है। हमे इंतजार करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सच जरूर सामने आएगा।'

सुशांत सुसाइड केस: कौन है वो मिस्ट्री गर्ल जिसको संदिग्ध शख्स ने दिया था निधन के बाद बैग, हुआ नाम का खुलासा

वहीं, अब जी न्यूज के अनुसार जिस मिस्ट्री गर्ल की बात रही जा रही है कि कोई और नहीं रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती की गर्लफ्रेंड थी। इस लड़की का नाम जमीला बताया जा रहा है। हालांकि अभी इस बात पर किसी तरह की आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।

पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं करीना कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

 प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद पहली बार करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। करीना को बेबी बंप फ्लॉन्ट के साथ देखकर फैंस एक बाद फिर से एक्ट्रेस को जमकर बधाईदे रहे हैं। एक्ट्रेस के बेबी बंप का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तुर्की की प्रथम महिला से मिले आमिर खान, तो ट्विटर पर यूजर्स ने यूं लगायी क्लास

हाल ही में आमिर खान तुर्की की प्रथम महिला एमीन से मिले हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उनको खरी खोटी सुना रहे हैं।  हाल ही में तुर्की और भारत के अंतर्राष्ट्रीय संबंध बिगड़ चुके हैं क्योंकि माना जा रहा है कि तुर्की कश्मीर और केरल में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में लोगों का गुस्सा आमिर पर फूटा है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ FIR, मस्जिद के अंदर शूट किया था वीडियो

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि सबा कमर और बिलाल सईद पर ईश्व-निंदा का केस होना चाहिए क्योंकि उन्होंने वजीर खान मस्जिद की पवित्रता का अनादर किया है. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शिकायत को एडवोकेट सरदार फरहत मंजूर खान ने 13 अगस्त को पाकिस्तान पीनल कोड (पीपीसी) के सेक्शन 295 के तहत फाइल किया था. ये केस सबा के अलावा बिलाल और इस म्यूजिक वीडियो के खिलाफ दर्ज किया गया है.

Web Title: Bollywood Taja Khabar: Diljit breaks silence on Sushant's suicide; Aamir Khan trolled on social media - read big news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे