बॉलीवुड सितारे फिर से आए साथ, कहेंगे-#मत कर फॉरवर्ड'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 5, 2020 06:24 AM2020-05-05T06:24:01+5:302020-05-05T06:24:01+5:30

टिकटॉक ने '#मत कर फॉरवर्ड' अभियान की शुरुआत की हैय यह लोगों के बीच गलत जानकारियां फैलाने से रोकने और इस तरह के कंटेट बनाने को लेकर सजग रहने के लिए प्रेरित करेगा.

Bollywood stars come together again, will say - #mat kar forward | बॉलीवुड सितारे फिर से आए साथ, कहेंगे-#मत कर फॉरवर्ड'

बॉलीवुड सितारे फिर से आए साथ, कहेंगे-#मत कर फॉरवर्ड'

Highlightsकोरोना वायरस संकट के बीच वीडियो सोशल मीडिया मंच टिकटॉक ने गलत जानकारियों को लेकर एक जागरूकता अभियान 'हैशटैग मत कर फॉरवर्ड' शुरू किया हैकंपनी ने सोमवार को कहा कि इस वीडियो को दूरदर्शन के साथ-साथ अन्य टीवी चैनलों और सोशल मीडिया मंचों पर भी प्रसारित किया जाएगा

कोरोना वायरस संकट के बीच वीडियो सोशल मीडिया मंच टिकटॉक ने गलत जानकारियों को लेकर एक जागरूकता अभियान 'हैशटैग मत कर फॉरवर्ड' शुरू किया है. अनुराग बासु के निर्देशन में इसके लिए एक वीडियो बनाया गया है जिसमें आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, कृति सनोन और विराट कोहली जैसे सितारे नजर आएंगे.

कंपनी ने सोमवार को कहा कि इस वीडियो को दूरदर्शन के साथ-साथ अन्य टीवी चैनलों और सोशल मीडिया मंचों पर भी प्रसारित किया जाएगा. देश में टिकटॉक के करीब 20 करोड़ उपयोक्ता हैं. कंपनी ने उपयोक्ताओं से मंच पर वीडियो बनाने और साझा करने के दौरान बहुत सावधानी बरतने के लिए भी कहा.

मंच ने कहा, ''फर्जी खबरें नुकसानदायक होती हैं. यह हमें बेकार की जानकारियां देती हैं और समुदाय के बीच विश्वास को कम करती हैं. टिकटॉक ने '#मत कर फॉरवर्ड' अभियान की शुरुआत की हैय यह लोगों के बीच गलत जानकारियां फैलाने से रोकने और इस तरह के कंटेट बनाने को लेकर सजग रहने के लिए प्रेरित करेगा.''

Web Title: Bollywood stars come together again, will say - #mat kar forward

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे