कौन कर देता है बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी फिल्म को लीक, ऐसे हजारों फिल्में हो रही हैं डाउनलोड

By असीम चक्रवर्ती | Published: August 13, 2018 04:16 PM2018-08-13T16:16:24+5:302018-08-13T16:16:24+5:30

संजू के रिलीज के दो दिन पहले अचानक इस संवाददाता के पास उसके एक मित्र का फोन आया- ‘यार, संजू तो लीक हो गई है, देखना है क्या।’

Bollywood Movie leak, Sanju, Karanjeet, Udta Punjab | कौन कर देता है बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी फिल्म को लीक, ऐसे हजारों फिल्में हो रही हैं डाउनलोड

सांकेतिक तस्वीर

गत दिनों बायोपिक पर आधारित दो फिल्में ‘संजू’ और ‘करनजीत कौर’ की काफी चर्चा हुई। विडंबना देखिए कि ये दोनों फिल्में ही रिलीज से पहले ही लीक हो गर्इं। इससे संजू तो नहीं पर सनी लियोनी के बायोपिक पर बेस्ड वेब सीरीज करनजीत कौर को तगड़ा झटका लगा। यह वेब सीरीज न के बराबर बिजनेस कर पाई। देखा जाए तो फिल्म के लीक होने की कहानी कोई नई नहीं है। इससे निर्माता को कितना झटका लगता है, इसे भी विस्तार से समझाने की जरूरत नहीं है। यह कोई उड़ता पंजाब, ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों के निर्माता से पूछे जिन्हें अपनी फिल्मों के लीक होने की वजह से खासा परेशान होना पड़ा था। यह गंभीर समस्या है, जिसे विस्तार से समझने की आवश्यकता है। आइए, उनके इसी दर्द पर फोकस करते हैं-

संजू को पहले ही देख लिया

संजू के रिलीज के दो दिन पहले अचानक इस संवाददाता के पास उसके एक मित्र का फोन आया- ‘यार, संजू तो लीक हो गई है, देखना है क्या।’ असल में इस संवाददाता के पास इस तरह का फोन आना आम-सी बात हो गई है। लेकिन किसी बड़ी फिल्म के लीक होने की बात कम ही सुनने को मिलती है। खैर, प्रदर्शन से पहले इस फिल्म को ढेरों लोगों ने भले ही अपने मोबाइल सेट में देख लिया हो, पर एक सुखद आश्चर्य की तरह इसके बिजनेस में कोई फर्क नहीं आया। अब तक लगभग 350 करोड़  की कमाई कर चुकी संजू पर लीक का जरा भी प्रभाव नहीं पड़ा है। इस फिल्म के एक निर्माता फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा कहते हैं, ‘सच मैं इस समय नुकसान का अंदाजा भी नहीं कर पाया हूं पर एक बात तो तय है कि यह नुकसान कुछ करोड़ में ही सिमट कर रह गया हैं। असल में जब कोई फिल्म बड़ी हिट होती है, तो इस तरह के नुकसान को लोग आसानी से भूल जाते हैं। पर इससे फिल्म के लीक होने का दर्द कम नहीं होता है। पर एक बात तो तय है कि संजू ने कुछ लोगों की गंदी कंट्रोवर्सी को तगड़ा तमाचा मारा है। इसने हमें यह बात समझा दिया है कि  फिल्म अच्छी है तो उसे कोई भी कंट्रोवर्सी दर्शकों से दूर नहीं कर सकती है।’ इसके साथ ही विधु अपना दुख व्यक्त करते हैं, ‘हम फिल्मकार हैं,  फिल्म बनाए या इस तरह की साजिश का सामना करें। ऐसी साजिश को रोकने की कोशिश तो न्याय व्यवस्था की तरफ से होनी चाहिए।’

सनी की ‘करनजीत’

अभिनेत्री सनी लियोनी ने बड़े मन से अपनी बायोपिक करनजीत कौर में काम किया था, मगर रिलीज से बहुत पहले ही यह वेब सीरीज पूरे धमाके के साथ लीक हो गई। जाहिर है अब निर्माता से लेकर अभिनेत्री सनी लियोनी तक सब अपना माथा पीट रहे हैं। ट्रेंड पंडित कोमल नाहटा बताते हैं, ‘यह वाकई में दुखद स्थिति है। वह चाहे वेब सीरीज हो फिल्म, उनका लीक होना उनके निर्माता के लिए एक बड़ा झटका होता है। एक बात जान लीजिए जब कोई फिल्म चोरी-छिपे रिलीज होती है, तो उसका प्रभाव हर दृष्टि से नकारात्मक होता है। सभी जानते हैं, लीक हो चुके किसी भी सृजन पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है। इसी वजह से इंदु की ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्म को भी बुरी तरह से खारिज कर दिया गया था।’ 

‘उड़ता पंजाब’ उड़ गई

थोड़ा अतीत में जाएं तो अनुराग कश्यप की ‘उड़ता पंजाब’ की दुर्दशा पर अब भी रोना आता है। कभी यह फिल्म सेंसर के पचड़े में पड़ी थी। फिर जैसे ही इस पचड़े से यह बाहर आई, तो लीक के दंश ने इसे पूरी तरह से खत्म कर दिया था। अब यह दीगर बात है कि इस बकवास-सी फिल्म के लीक होने का किसी को कोई अफसोस नहीं हुआ पर थियेटर में जाकर इस फिल्म को देखनेवाले दर्शकों के अफसोस को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते, क्योंकि उनका कीमती समय और पैसा दोनों ही इसे देखने में खर्च हुआ था।  

'मोहल्ला अस्सी' अब तक नहीं पाई रिलीज, लेकिन अब लोगों के लैपटॉप में है मौजूद

निर्माता-निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी को उनकी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' लीक हो जाने से कितना बड़ा झटका लगा था, यह वही बताते हैं। चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। रिलीज की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन फिल्म का इस तरह बंट जाना। मानसिक तौर पर कष्टदायक होता है, आर्थ‌िक नुकसान तो होता ही है। हमारा काम ही फिल्म बनाना है। अगर वह रिलीज ना हो पाए तो कैसा लगेगा। मोहल्ला अस्सी कथाकार काशीनाथ सिंह के उपन्यास काशी का अस्सी पर आधारित है। इसमें मुख्य किरदार में सनी देओल, साक्षी तंवर और रवि किशन हैं। 

मस्ती ऐसे गायब होती है

इंद्र कुमार के मस्ती फ्रेंचाइची की फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ के लीक होने का अफसोस उन दर्शकों को सबसे ज्यादा हुआ, जो इस एडल्ट कॉमेडी के कायल थे। ऐसे में फिल्म के प्रदर्शन से कुछ दिन पहले जब यह फिल्म लीक होकर सार्वजनिक हो गई, तो उन दर्शकों की मस्ती को चोट पहुंची। यह वे दर्शक थे, जो अमूमन थियेटर में जाकर अपनी मनपसंद फिल्म का लुत्फ उठाते हैं। इन दिनों अपनी फिल्म ‘टोटल धमाल’ को फूंक-फूंक कर बना रहे फिल्मकार इंद्र कुमार इसे सिस्टम की एक बड़ी गड़बड़ी मानते हैं। वह कहते हैं, ‘इस फिल्म के लीक होने से जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई तो समय के साथ हो जाएगी, पर इस तरह की साजिश हमें बुरी तरह से झकझोर देती है। सिर्फ चंद पैसों की खातिर हम कितने लोगों की मेहनत पर पानी फेर देते हैं।’ 

यह कोई नई बात नहीं है

बिला शक बॉलीवुड में सृजन के चोरों की कोई कमी नहीं है। फिल्म के लीक होने में भी इन चोरों का बड़ा योगदान होता है। यही वजह है कि फिल्म के लीक होने की बात अब कोई नई नहीं लगती है। असल में कोई बड़ी फिल्म जैसे ही फ्लोर पर जाती है, यह चोर सजग हो जाते हैं। कभी सब्जेक्ट की चोरी, कभी दृश्यों की चोरी तो कभी पूरी फिल्म के चोरी होने का डर हमेशा फिल्म निर्माताओं को सताए रखता है। 

इस मर्ज का एक ही इलाज है

ज्यादातर आलोचक मानते हैं कि इस चोरी का कोई इलाज नहीं है। एक ही उपाय है आपको हमेशा बहुत सजग रहना पड़ेगा। असल में आपकी पैनी दृष्टि में जरा-सी चूक होते ही सृजन के ये चोर अपना काम कर जाते हैं। और इसके बाद आप अपनी रणनीति में बदलाव करके ही अपनी फिल्म को बचा सकते हैं। इसके लिए राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ का एक छोटा-सा उदाहरण देना ही काफी होगा। पीके निर्माण के दौरान जब हिरानी को पता चला कि उनकी फिल्म की कहानी ‘ओह माय गॉड’ से थोड़ी मिलती-जुलती है, तो उन्होंने अपनी फिल्म की कहानी का ट्रेक एकदम बदल दिया। पर यह बात भी सच है कि जब फिल्म के रिलीज के दौरान ऐसी बातों का इसका पता चलता है, तो सारी योजना गड़बड़ा जाती है। 

घर का भेदी...

बॉलीवुड के लोग भले ही इस बात से इनकार करें, पर यह बात सच है कि यहां ऐसे ढेरों ईर्ष्यालु लोग हैं, जो ऐसे कृत्य में शामिल रहते हैं। यही वजह है कि अब पहले की तुलना में फिल्म का ट्रायल न के बराबर होता है। अब तो सिर्फ फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म का एक-दो ट्रेलर प्रमोशन के लिए जारी कर दिया जाता है। नाम न छापने की शर्त पर एक निर्माता कहते हैं, ‘अब तो सभी सेफ साइड गेम खेलते हैं। मैं तो फिल्म के रिलीज होने तक अपनी बेहद करीबियों को भी फिल्म का पहला प्रिंट नहीं दिखाता हूं।’ 

सेंसर बोर्ड में भी होता है खेल

इसमें कोई संदेह नहीं है कि सेंसर बोर्ड इस बुरे खेल का एक बड़ा अड्डा है। सिर्फ ‘उड़ता पंजाब’ ही नहीं कई फिल्मों के निर्माताओं ने दबे-छिपे ढंग से यह आरोप लगाया है कि सेंंसर बोर्ड के कुछ सदस्य थोड़े से पैसों के लिए किसी वेबसाइट को फिल्म लीक कर देते हैं। करनजीत कौर के एक निर्माता कहते हैं, ‘सेंसर की यह मार छोटी फिल्मों के निर्माताओं को सबसे ज्यादा पड़ती है क्योंकि उन्हें पता रहता है कि छोटी फिल्मों का निर्माता ऐसे मामलों में भी कुछ दिन चीख-चिल्लाकर शांत हो जाता है पर बड़ी फिल्मों के निर्माता कानूनी कार्रवाई करने तक के लिए उतारु हो जाते हैं।’  

अच्छी फिल्म का जवाब

लेकिन इस प्रकरण में हिरानी की ‘संजू’ का जवाब सबसे सटीक रहा है। लीक होने के बावजूद इसकी कमाई बदस्तूर जारी है। एक हाउस वाइफ अश्विनी कहती हैं, ‘‘मैं भी मोबाइल रखती हूं। मगर मोबाइल में लीक फिल्मों को देखने का मुझे कोई शौक नहीं है। मैंने तो पूरे एक हफ्ते बाद थियेटर में जाकर सपरिवार ‘संजू’ को देखा। संजू की बात जाने दें तो मैंने ‘धड़क’ जैसी फिल्में भी मोबाइल में नहीं देखी, क्योंकि इन्हें थियेटर में देखने का मेरा कोई प्लान नहीं था।’’ इसका मतलब साफ है कि फिल्म अच्छी है तो दर्शक अब उसे थियेटर में देखना ही पसंद करते हैं। 

एकजुटता का अभाव

फिल्म के लीक होने की सबसे बड़ी वजह एकजुटता का अभाव है। कभी इन फिल्मवालों की एकजुटता के अभाव के चलते ही फिल्मी पॉयरेसी ने इन्हें अपने गिरफ्त में ले लिया था। आज देखिए म्यूजिक के चोर ठेकेदारों ने कैसे फिल्म संगीत का सत्यानाश किया है। वरना एक दौर था, जब कर्णप्रिय संगीत पूरी फिल्म को बचा ले जाती थी। लेकिन हमारे फिल्मकारों ने कभी एकजुट होकर इस चोरी का विरोध नहीं किया, जिसका नतीजा यह हआ है कि फिल्मों से सुरीला दौर एकदम गायब हो चुका है। अब जिस तरह से फिल्में लीक हो रही हैं, वह दौर दूर नहीं जब निर्माता अपने यूनिट के लोगों की निजी स्वतंत्रता छीनकर फिल्मों का निर्माण करेगा। 

Web Title: Bollywood Movie leak, Sanju, Karanjeet, Udta Punjab

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे