लाइव न्यूज़ :

यहां देखें बॉलीवुड के उन 50 सेलेब्स के नाम जिन्होंने किया JNU के छात्रों का समर्थन, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने किया सपोर्ट

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 8, 2020 18:49 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष जिनकी हिंसा के दौरान सिर एवं हाथ पर गम्भीर चोट आयी थी उनसे मिलने ही जेएनयू पहुंची थी। 

Open in App
ठळक मुद्देदीपिका पादुकोण JNU छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष से मुलाकात करने जेएनयू कैंपस पहुंचीं थी।दीपिका के जेएनयू पहुंचने के बाद ही सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार को इस मसले पर चुप रहने के लिए ट्रॉल किया जा रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मंगलवार (7 जनवरी) को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष से मुलाकात करने जेएनयू कैंपस पहुंचीं थीं। दीपिका के जेएनयू पहुंचने के बाद ही सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार को इस मसले पर चुप रहने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। #MeToo के बाद यह पहला मौका है जब किसी मसले पर बड़ी संख्या में बॉलीवुड स्टार्स मुखर हुए हैं। आइए एक नज़र डालते हैं उन 50 स्टार पर जिन्होंने जेएनयू के मसले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया है। इनमें से कई स्टार CAA, NRC और NPR पर भी नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

जेएनयू छात्रसंघ के पदाधिकारी और अन्य छात्र करीब एक महीने से फीस बढ़ाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने का भी विरोध किया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न की और विश्वविद्यालय के सर्वर रूम में तोड़फोड़ की। रविवार रात जेएनयू के पेरियार, साबरमती और ताप्ती हॉस्टलों में नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडे इत्यादि से छात्रों को मारा-पीटा। इस घटना में 30 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को भी घटना में सिर एवं हाथ पर गम्भीर चोट आई। दीपिका पादुकोण आइशी से मिलने ही जेएनयू पहुंचीं थीं। 

1- दीपिका पादुकोण 

दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. हाल ही में दीपिका दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुचीं थी। यहां पर दीपिका JNU हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं. उन्होंने साबरमती टी प्वाइंट के पास हो रहे प्रदर्शन में छात्रों का समर्थन किया.

हालाँकि दीपिका पादुकोण के इस रुख ने सोशल मीडिया को दो ग्रुप्स में बांट दिया है. बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स का दीपिका के जेएनयू जाने पर रिएक्शन सामने आया है। सेलेब्स ने दीपिका के इस कदम की खासा तारीफ की है. 

2- तापसी पन्नू बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी  जेएनयू कैंपस में हुई हिंसा का जमकर विरोध किया.  मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हुए विरोध प्रदर्शन तापसी पन्नू ने एक्टिव ली पार्टीसीपेट किया. तापसी लगातार अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर ज़ाहिर कर रही है. तापसी ने ट्वीट किया - "जहां बच्चों का भविष्य संवारा जाता है उस जगह की ऐसी हालत कर दी गई है. ये हमेशा के लिए गहरा जख्म दे जाएगा. ये कभी ना ठीक हो पाने वाला डैमेज है. आखिर किस तरह की चीजें यहां शेप हो रही हैं. ये हम सब के देखने के लिए है. ये बेहद दुखदायी है."

3 -आलिया भट्ट 

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में स्टोरीज पोस्ट की है.  आलिया ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'हर दिन परेशान करने वाला है। हो क्या रहा है???जब छात्र, अध्यापक और शांति से रहने वाले नागरिकों पर आए दिन शारीरिक हमला होने लगे तो यह दिखाने की कोशिश बंद कर देनी चाहिए कि सब कुछ ठीक है। हमें सच्चाई से आंखें मिलाना चाहिए।' 

 

4- सोनम कपूर 

बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर ने ट्वीट किया- 'घृणित और कायरतापूर्ण चौंकाने वाला। जब आप मासूमों पर हमला करना चाहते हैं तो कम से कम अपना चेहरा दिखाएं।'

 

5. स्वरा भास्कर 

स्वरा भास्कर ने भी इस हिंसा की जमकर निंदा की, वही वो लगातार छात्रों के समर्थन में लोगो से एकसाथ आने की अपील करती रहीं हैं. 

6 -कृति सैनोन

एक्ट्रेस कृति सैनोन ने भी जेएनयू  के छात्रों के समर्थन में ट्वीट किया. 

7 - जीशान अय्यूब 

एक्टर  जीशान अय्यूब भी लगातार छात्रों के  हक़ में सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं. 

 

8 - अनुराग कश्यप

 बॉलीवुड  प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी जेएनयू में हमले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कई ट्वीट किए हैं. 

इसके अलावा जेएनयू हिंसा के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें अनुराग कश्यप भी पहुंचे  थे. 

9-आयुष्मान खुराना

जेएनयू  हिंसा पर एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी दुःख प्रकट किया है. आयुष्मान ने हिंसा को लेकर एक भी लिखी है. ये कविता सोशल मीडिया पर पर खूब वायरल हो रही है. 

10 - रिचा चड्ढा

11-अनुभव सिन्हा 

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी इसका जमकर विरोध किया.

12-राजकुमार राव

एक्टर  राजकुमार राव जेएनयू विवाद को लेकर ट्वीट कर लिखा कि जेएनयू में जो हुआ वह शर्मनाक, भयावह और दिल दहला देने वाला है। जो लोग इन हमलों के पीछे जिम्मेदार हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। #JNUViolence।

13- विशाल भारद्वाज

14 -अनुराग बसु

15 -कोंकणा सेन शर्मा

16 -सयानी गुप्ता 

एक्ट्रेस  सयानी गुप्ता ने ट्वीट में जेएनयू अटैक (JNU Attack) पर गुस्सा जताते हुए लिखा, "वे डरे हुए हैं. इसलिए ही उन्होंने अपनी सारी ताकतें बहादुर छात्रों पर झोंक दी है. यह सरकार द्वारा बढ़ाया हुआ आतंकवाद है. लेकिन याद रहे, वे डरे हुए हैं. आपकी एकता से डरे हैं. आपकी बुद्धिमत्ता से डरे हैं. आपके प्रश्नों से डरे हुए हैं. आपकी सच्चाई से डरे हुए हैं." 

17 -ओनिर

   

18- नीरज घेवन

जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर फिल्म मसान के डायरेक्टर नीरज घेवन ने भी विरोध किया है . 

19- शबानी आज़मी 

एक्ट्रेस शबानी आज़मी ने भी जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ में आवाज़ उठाई. 

20 -दिया मिर्ज़ा

एक्ट्रेस मिर्ज़ा ने जेएनयू में हमले पर ट्वीटर पर लिखा है कि, “कब तक इसे जारी रखने की अनुमति दी जाएगी? कब तक आँख मुदोगे? राजनीति या धर्म के नाम पर कितने दिनों तक मासूम लोगों पर हमला किया जाएगा? अब बहुत हो गया है.

21-हुमा कुरैशी 

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी  ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया. 

22- हंसल मेहता

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी इस मुद्दे की कड़ी निंदा की है. 

 23-नंदिता दास

डायरेक्टर और एक्ट्रेस  नंदिता दास ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यह क्या हो रहा है? क्या कोई सुन और देख रहा है?’ 

24 -रितेश देशमुख

जेएनयू हिंसा पर एक्टर रितेश देशमुख ने कहा, ‘आपको अपना चेहरा ढंकने की आवश्यकता क्यों है? क्योंकि आप जानते हैं कि आप कुछ गलत, अवैध और दंडनीय काम कर रहे हैं। इसमें कोई सम्मान नहीं है-जेएनयू के अंदर नकाबपोश गुंडों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर किए हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।’

 

25-ट्विंकल खन्ना

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा , ‘भारत, जहां गायों को छात्रों की तुलना में अधिक सुरक्षा प्राप्त होती है। यह एक ऐसा देश है जो अब गौहत्या करने से मना करता है। आप हिंसा से लोगों को दबा नहीं सकते हैं. सड़क पर अधिक विरोध, अधिक हमले, अधिक लोग होंगे.' 

 

26- सोबिता धुलिपला

एक्ट्रेस सोबिता धुलिपला ने भी इस हिंसा का विरोध करते हुए ट्वीट किया. 

27 -पूजा भट्ट 

28- लिसा रे 

29- विशाल ददलानी 

 

30- सुधीर मिश्रा 

31 - अली फज़ल 

32- गौहर खान 

33- सोनाक्षी सिन्हा 

34- जावेद जाफरी

35- सोनल चौहान 

36 -पत्रलेखा

37 - निम्रत कौर 

38 -सोनू सूद 

39 - निखिल अडवाणी

40 - सौरभ शुक्ला 

 

41 - रीमा कागती

 

42 -सिद्धार्थ मल्होत्रा

 

43 -मौनी रॉय

 

44 -चित्रांगदा सिंह

 

45 -सोना मोहपात्रा

46 - अविनाश सिंह 

47 - विक्रांत मेस्सी

48 - वीर दास

 

 

 

 

 

टॅग्स :दीपिका पादुकोणस्वरा भाष्करजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)सोनाक्षी सिन्हाआलिया भट्टदीया मिर्ज़ासोनू सूदअनुराग कश्यपशबाना आज़मीजावेद अख्तर
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्की'बॉलीवुड में फिल्मों का प्रमोशन पैसे की बर्बादी है': हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से क्यों निराश हैं अनुराग कश्यप

भारतJNU Election Result 2025 Declared: अदिति मिश्रा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, चुनाव परिणाम में लेफ्ट यूनाइटेड का दबदबा

भारतJNUSU Election Results 2025: लेफ्ट फ्रंट 4 में से 3 पदों पर कर रही है लीड, एबीवीपी 1 पद पर आगे

भारतJNU Student Elections: 1375 वोट के साथ वाम गठबंधन की अदिति मिश्रा आगे, 1192 मत के साथ एबीवीपी के विकास पटेल पीछे, देखिए किस पोस्ट पर कौन आगे-पीछे

भारतJNU Student Elections: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम जारी, 4 नवंबर को मतदान, जानें चुनाव से संबंधित प्रमुख तारीखें

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया