बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने पीएम मोदी के साथ स्टेज शेयर किया, कहा- 'मेरे लिये सुखद अनुभव था ये पल'

By भाषा | Updated: November 8, 2019 12:49 IST2019-11-08T12:48:04+5:302019-11-08T12:49:23+5:30

यामी गौतम पीएम मोदी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की मौजूदगी में दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुईं। यानी गौतम इस कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर हैं।

Bollywood actress Yami Gautam shared the stage with PM Modi | बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने पीएम मोदी के साथ स्टेज शेयर किया, कहा- 'मेरे लिये सुखद अनुभव था ये पल'

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया, कहा- 'मेरे लिये सुखद अनुभव था ये पल'

Highlightsयानी गौतम इस कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर हैं। यानी ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं।

अभिनेत्री यामी गौतम ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट 2019’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करना उनके लिए सुखद अनुभव रहा। यामी यहां प्रधानमंत्री, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की मौजूदगी में दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुई।

यानी गौतम इस कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर हैं। अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करना सुखद अनुभव रहा।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘यह समग्र विकास का समन्वित प्रयास है जो आखिरकार साकार हो रहा है।

यानी ने आगे कहा कि मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं जो हिमाचल को बेहतर बुनियादी ढांचे, नौकरियों के अवसर और मौद्रिक लाभों के साथ मजबूत राज्य बनाने की ओर काम कर रहा है। इसके जरिए आर्थिक, वित्तीय और पर्यावरणीय क्षेत्रों में अपने कामों को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है।’’

Web Title: Bollywood actress Yami Gautam shared the stage with PM Modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे