लॉकडाउन में पैसे खत्म होने के कारण डिप्रेशन में चली गईं थीं टिया बाजपेयी , कहा- सुसाइड करने वालों का दर्द समझ आ रहा है...
By अमित कुमार | Updated: June 4, 2020 17:42 IST2020-06-04T17:42:10+5:302020-06-04T17:42:10+5:30
कोरोना वायरस के कारण कई लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। आर्थिक तंगी के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है।

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
कोरोना वायरस की वजह से देश इन दिनों कई कठिनाइयों से गुजर रहा है। लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ समय में फिल्म इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है। ऐसे में वहां काम करने वाले कामगार और एक्टर्स को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में काम करने वाले कलाकार लॉकडाउन में काम नहीं मिल पाने के कारण परेशान हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस टिया बाजपेयी भी इन दिनों मुश्किलों से गुजर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया। लॉकडाउन में सुसाइड करने वाले कलाकारों के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से उन्हें कापी नुकसान हुआ है। लॉकडाउन के पहले सप्ताह के भीतर ही वह डिप्रेशन में चली गईं थी।
टिया ने कहा, ''पैसों की तंगी के कारण जो लोग इस समय सुसाइड कर रहे हैं या जो डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे हैं, मैं उनका दर्द समझ सकती हूं। लॉकडाउन में मेरे पास भी बिल्कुल सेविंग नहीं बची थी, सारे पैसे खर्च हो चुके थे। ऐसे में कुछ दोस्तों ने मुझे संभाला और अब मैं ऑनलाइन काम करती हूं। काम करने से मुझे राहत मिली और अब मैं खुश हूं और अपने गाने पर काम कर रही हूं।
बता दें कि मार्च में टिया अपनी पूरी टीम के साथ देश से बाहर जाने वाली थी। इसके लिए उन्होंने सारा इंतजाम अपने पैसों से किया था। जाने-आने का खर्चा से लेकर होटल में रहने के इंतजाम तक में जिया ने पैसे लगाए थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण उनका प्लान सफल नहीं हो पाया और उन्हें पैसों का तगड़ा नुकसान पहुंचा।