फैंस को बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में सलमान खान, फार्महाउस में कर रहे हैं शॉर्ट फिल्म की शूटिंग

By अमित कुमार | Updated: June 8, 2020 12:00 IST2020-06-08T12:00:23+5:302020-06-08T12:00:23+5:30

कुछ दिन पहले ही लॉकडाउन में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस का 'तेरे बिना' गाना रिलीज हुआ था। इस गाने को लोगों से खूब प्यार मिला था।

bollywood actor salman khan shoots short film in farmhouse in lockdown | फैंस को बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में सलमान खान, फार्महाउस में कर रहे हैं शॉर्ट फिल्म की शूटिंग

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights'प्यार करोना', 'तेरे बिना' और 'भाई भाई' जैसे गानों के बाद सलमान अब शॉर्ट फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।इस शॉर्ट फिल्म में सलमान के परिवारजन और दोस्त भी होंगे।

सलमान खान ने लॉकडाउन के बीच पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस से 3 गाने रिलीज किए हैं। खबरों की मानें तो सलमान अब एक शॉर्ट फिल्म लेकर आ रहे हैं। 'प्यार करोना', 'तेरे बिना' और 'भाई भाई' जैसे गानों के बाद सलमान अब शॉर्ट फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। खबर है कि इस गाने में वलूशा डिसूजा अहम किरदार में नजर आएंगी। इस शॉर्ट फिल्म में सलमान के परिवारजन और दोस्त भी होंगे।

सलमान इन दिनों अपने घर में ही कैद हैं और इस दौरान एक्टर के गाने भी फैंस को देखने को मिले हैं जिनको काफी पसंद भी किया गया है। अब हाल ही में खबरें आ रही हैं कि क्वारंटीन में सलमान खान किसी लव स्टोरी पर काम कर रहे हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर सलमान खान एक यंग कपल की लव स्टोरी पर काम कर रहे हैं, जो उनके दिमाग में बहुत पहले से थी। 

खबर के अनुसार सलमान खान के अदंर कहानी लिखने की रुचि पिता को देखकर आई है। एक्टर के मन में काफी समय से एक युवा कपल की लव स्टोरी थी। ऐसे में लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए इस आइडिया पर सलमान खान ने काम करना शुरू कर दिया है। सलमान ड्राफ्ट बनाने के लिए कुछ घंटे रोज दे रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक के स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी।

लॉकडाउन में सलमान खान (Salman Khan) ने अपने तीन गाने रिलीज किए, जिसमें 'प्यार करोना (Pyar Karona)', जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के साथ एक्टर का सॉन्ग 'तेरे बिना' और ईद पर एक्टर ने 'भाई-भाई (Bhai Bhai)' सॉन्ग रिलीज हुआ था।

Web Title: bollywood actor salman khan shoots short film in farmhouse in lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे