मुंबई, 14 मार्च; बॉलीवुड एक्टर नरेंद्र झा का आज कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। 55 वर्षीया नरेंद्र निधन के वक्त वाडा स्थित अपने फार्महाउस में अपने परिवार के साथ थे। तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने वहीं अपना दम तोड़ दिया। उनके निधन के बाद यह सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया। नरेंद्र झा के चाहने वाले उन्हें #NarendraJha पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
खबरों के मुताबिक नरेंद्र झा का यह तीसरा हार्ट अटैक था। उनका अंतिम संस्कार वाडा में ही पूरा किया जाएगा। नरेंद्र ने टीवी कमर्शियल्स से अपने करियर की शुरुआत करते हुए बॉलीवुड की कई फिल्मों में यादगार अभियन किए।
नरेंद्र झा ने 1992 में एसआरसीसी में एक्टिंग में डिप्लोमा कोर्स किया था। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। उन्होंने टीवी के पहले मॉडलिंग भी किया है। नरेंद्र झा 20 टीवी शो में काम कर चुके हैं।