दिल्ली हिंसा पर सलमान, शाहरुख और आमिर की चुप्पी पर भड़का यह बॉलीवुड एक्टर, कही ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Published: March 1, 2020 01:31 PM2020-03-01T13:31:52+5:302020-03-01T13:31:52+5:30

पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली हिंसा को लेकर लोग अपनी बात रख रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

bollywood actor kamal r khan tweets about salman shahrukh and aamir on delhi violence | दिल्ली हिंसा पर सलमान, शाहरुख और आमिर की चुप्पी पर भड़का यह बॉलीवुड एक्टर, कही ये बड़ी बात

आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकमाल आर खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।फैंस लगातार दिल्ली हिंसा पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से देशभर में तनाव का माहौल बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से लगातार लोग इस हिंसा को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर ट्वीट करते हुए उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है। कमाल आर खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस लगातार इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। 

कमाल आर खान ने लिखा, 'लोग सवाल करते हैं कि मैं दिल्ली हिंसा पर कुछ क्यों नहीं कह रहा हूं. यदि सलमान खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं तो मुझे क्यों बोलना चाहिए? बीइंग ह्यूमन चलाने वाले सलमान खान को तो कम से कम इस पर बोलना चाहिए था। हर कोई अपने लिए जी रहा है। यहां कोई किसी और की भलाई नहीं कर सभी स्वार्थी हैं।'

हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप

बता दें कि दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा से निपटने में दिल्ली पुलिस की भूमिका को निराशाजनक बताते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर निराशा व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने पुलिस सुधारों को पूरी तरह से लागू करने की एक बार फिर जोरदार वकालत की है। दिल्ली में हाल की साम्प्रदायिक हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने के आरोप लगे हैं।

Many people are asking me that why I am not saying anything about #DelhiRiots! If #Salmankhan#SRK#Aamir can’t say anything then why should I? Salman Toh #BeingHuman Bhi Chalata hai, then why can’t he say anything? Everyone is selfish and living his life for himself only! #Truth

— KRK (@kamaalrkhan) March 1, 2020

Web Title: bollywood actor kamal r khan tweets about salman shahrukh and aamir on delhi violence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे