लॉकडाउन में बेखौफ होकर घूमते लोगों पर फूटा आयुष्मान खुराना का गुस्सा, कहा- मासूमों की जिंदगी खतरे में...

By अमित कुमार | Published: March 29, 2020 10:36 AM2020-03-29T10:36:23+5:302020-03-29T10:36:23+5:30

सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, यह देखकर मन परेशान है।'

bollywood actor ayushman khurana share video on instagram said about country lockdown situations | लॉकडाउन में बेखौफ होकर घूमते लोगों पर फूटा आयुष्मान खुराना का गुस्सा, कहा- मासूमों की जिंदगी खतरे में...

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना।

Highlightsलॉकडाउन के बीच दिल्ली से लगातार मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर निकल रहे हैं। फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की भीड़ पर हैरानी जताई है। लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों से आयुष्मान ने घर में रहने की अपील की है। सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, यह देखकर मन परेशान है।'

आयुष्मान खुराना ने आगे लिखा, 'ऐसे लोगों के बारे में पढ़कर या इनके वीडियोज देखकर परेशानी हो रही है। भारत में लगातार बढ़ते मामलों के बीच लोगों की ये लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। कोरोना से लड़ने के लिए हमें बेहद जिम्मेदार होकर एक-दूसरे की देखभाल करने की जरूरत है। मेरी देशवासियों से अपील है कि वह इस तरह की गलती कर लोगों की जिंदगी को खतरे में न डाले।'

बता दें कि लॉकडाउन के बीच दिल्ली से लगातार मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर निकल रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस फैलने के बीच लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने को लेकर दिल्ली में करीब 4 हजार लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।  बता दें कि फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश में 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। 

View this post on Instagram

किसी और का ख़ामियाज़ा भर रहा है आदमी आदमी लाचार जग में मर रहा है आदमी भूल देख दूसरों की सीख ले ना कुछ सका आज पर उत्पात कैसा कर रहा है आदमी, जब छिल जानी है ज़िंदगी मौत में तपी इन सड़कों पर रख ज़िंदगी हथेली पर क्यूँ विचर रहा है आदमी रोज़मर्रा की शिकायत से भरा था जिसका कल पूछ लो सुकूँ से दिन कितने घर रहा है आदमी, हाँ ज़रा बंधना सा है ये जबरन घर पर बैठना पर देखो ग़ैर मुल्क़ों में बस ख़बर रहा है आदमी ज़िंदगी महफ़ूज़ कर दूँ कहता है ये टोटका अपनों के लिए अपनों से दूर अगर रहा है आदमी हर विपत्ति में एकजुट हुई है जब इंसानियत एक ज़रा महामारी से क्यूँ डर रहा है आदमी हम चुनेंगे ज़िंदगी जो स्वस्थ हो खुशहाल हो ये बात और है कि कब अमर रहा है आदमी ~नीति

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

Web Title: bollywood actor ayushman khurana share video on instagram said about country lockdown situations

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे