सोनू सूद के बाद अब अमिताभ बच्चन ने किया दिल जीतने वाला काम, बसों के जरिए प्रवासी मजदूरों को भेजा घर

By अमित कुमार | Published: May 29, 2020 08:15 PM2020-05-29T20:15:51+5:302020-05-29T20:15:51+5:30

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी गरीब और मजबूर मजदूरों को घर भेजने का काम कर रहे हैं। सोनू सूद के बाद अमिताभ ऐसा काम करने वाले दूसरे एक्टर हैं।

bollywood actor Amitabh Bachchan organises 10 buses for migrant workers | सोनू सूद के बाद अब अमिताभ बच्चन ने किया दिल जीतने वाला काम, बसों के जरिए प्रवासी मजदूरों को भेजा घर

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsप्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए शुक्रवार को 10 बसें हाजी अली दरगाह से रवाना हुईं हैं। महीम दरगाह ट्रस्ट और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के साथ मिलकर इस काम को शुरू किया गया है।

बॉलीवुड एक्ट्रर सोनू सूद के बाद अब अमिताभ बच्चन ने भी प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए अमिताभ बच्चन ने बसों की सेवा शुरू कर दी है। महीम दरगाह ट्रस्ट और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के साथ मिलकर इस काम को शुरू किया गया है। अमिताभ बच्चन के इस काम के लिए सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।  

प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए शुक्रवार को 10 बसें हाजी अली दरगाह से रवाना हुईं हैं। बसों में मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कैपिसिटी से आधे मजदूर ही बिठाए गए हैं। 52 सीट की बस में सिर्फ 25 मजदूर बैठे। बस में लोगों के लिए मेडिकल किट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

फिल्मीबीट की खबर के अनुसार अमिताभ बच्चन 10000 परिवारों को राशन एबी कॅाप लिमिटेड के एमडी राजेश यादव पहुंचा रहे हैं। ये काम आज से नहीं बल्कि 28 मार्च से लगातार जारी है। जहां पर हाजी अली दरगाह,अनटॅाप हिल, धारावी, जुहू आदिन जगहों पर 4500 पैकेट पका हुआ खाना बांटा जा रहा है। 

इस हिसाब से अब तक सूखे राशन के तौर पर 10000 पैकेट बांटे जा चुके हैं। वह परिवार की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रख रहे हैं। इसके अलावा अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों, बीएमसी कार्यालयों और अंतिम संस्कार स्थानों के लिए लगभग 20000 से अधिक पीपीई किट भी दान किए हैं।ऐसे में हर एक सितारा अलग अलग तरीके से मदद पहुंचा रहे हैं।

Web Title: bollywood actor Amitabh Bachchan organises 10 buses for migrant workers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे