मार्च में 3 बड़ी फिल्मों की घोषणा, अमिताभ बच्चन की 'झुंड' से लेकर प्रभास की 'राधेश्याम' तक, 'भूल भुलैया 2' की जानिए रिलीज डेट

By अनिल शर्मा | Updated: February 2, 2022 15:45 IST2022-02-02T15:29:55+5:302022-02-02T15:45:12+5:30

कोविड-19 के कारण कई बार विलंब होने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन की खेल पर आधारित फिल्म ‘‘झुंड’’ चार मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘सैराट’’ के लिए पहचाने जाने वाले नागराज पोपटराव मंजुले के निर्देशन वाली पहली हिंदी फिल्म है।

bollywood 3 big films release in march amitabh bachchan's jhund to prabhas radhe shyam rrr and bhool bhulaiyaa 2 in may | मार्च में 3 बड़ी फिल्मों की घोषणा, अमिताभ बच्चन की 'झुंड' से लेकर प्रभास की 'राधेश्याम' तक, 'भूल भुलैया 2' की जानिए रिलीज डेट

मार्च में 3 बड़ी फिल्मों की घोषणा, अमिताभ बच्चन की 'झुंड' से लेकर प्रभास की 'राधेश्याम' तक, 'भूल भुलैया 2' की जानिए रिलीज डेट

Highlightsमार्च में होली के मौके पर कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही हैंअमिताभ बच्चन की झुंड, प्रभास की राधे श्याम भी मार्च में रिलीज हो रही हैं

मुंबईः कोविड के कारण कई बड़ी बजट की फिल्मों के प्रदर्शन को निर्माता रोक कर रखे थे। अब जब धीरे-धीरे कोविड की पाबंदिया कम की जा रही हैं, निर्माता अपनी फिल्मों को लेकर घोषणाएं भी कर रहे हैं। बुधवार मनोरंजन जगत में तीन बड़ी फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा हुईं। इनमें सभी की सभी बड़ी बजट की फिल्में हैं और बड़े स्टार भी। ऐसे में दर्शक इन फिल्मों का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मार्च में तीन बड़ी फिल्मों के प्रदर्शन की हाल-फिलहाल में घोषणा की गई। आइए बतातें हैं इनमें कौन-कौन सी फिल्में हैंः

अमिताभ बच्चन अभिनीत 'झुंड' (Jhund)

कोविड-19 के कारण कई बार विलंब होने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन की खेल पर आधारित फिल्म ‘‘झुंड’’ चार मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘सैराट’’ के लिए पहचाने जाने वाले नागराज पोपटराव मंजुले के निर्देशन वाली पहली हिंदी फिल्म है। टी-सीरीज के प्रोडक्शन वाली ‘‘झुंड’’ में बच्चन ने नागपुर के सेवानिवृत्त खेल शिक्षक विजय बरसे की भूमिका निभायी है जो एक झुग्गी बस्ती में फुटबॉल के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। बच्चन (79) ने बुधवार को ट्विटर पर फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘इस टोली से मुकाबला करने के लिए रहो तैयार! हमारी टीम आ रही है। झुंड सिनेमाघरों में चार मार्च 2022 को रिलीज हो रही है।’’ 

प्रभास अभिनीत 'राधे श्याम' (Radhe Shyam)

अभिनेता प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे श्याम' को नई रिलीज डेट मिल गई है। रोमांटिक ड्रामा, जिसमें पूजा हेगड़े भी हैं, अब 11 मार्च, 2022 को बड़े पर्दे पर आएगी। 'बाहुबली' अभिनेता ने नई रिलीज की तारीख की घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया। रोमांटिक ड्रामा का एक नया पोस्टर साझा करते हुए प्रभास ने लिखा, "11.03.22. "प्यार और भाग्य के बीच सबसे बड़ा युद्ध देखें। 11.03.2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में।" राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है।

'राधे श्याम' पांच भाषाओं में रिलीज होगी: हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम। यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। हालाँकि, COVID-19 मामलों में वृद्धि और संचालन पर अनिश्चितता के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। महामारी के बीच सिनेमा हॉल। 1970 के दशक में स्थापित, 'राधे श्याम' में प्रभास को विक्रमादित्य के रूप में दिखाया गया है, जिसे हेगड़े द्वारा अभिनीत प्रेरणा से प्यार हो जाता है। आगामी फिल्म में सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी पुलिकोंडा, भाग्यश्री, जगपति बाबू, मुरली शर्मा भी हैं।  कुणाल रॉय कपूर, रिद्धि कुमार, साशा छेत्री और सत्यन भी दिखाई देंगे।

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2)

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 2', जो पहले 25 मार्च को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार थी, को मई तक बढ़ा दिया गया है। फिल्म अब 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। गौरतलब है कि 25 मार्च को एसएस राजामौली की निर्देशित 'आरआरआर' के साथ टकरा रही थी। निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म के एक नए पोस्टर के साथ घोषणा की। नई रिलीज की तारीख की घोषणा राजामौली द्वारा 31 जनवरी को घोषित किए जाने के दो दिन बाद आई है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आरआरआर' कई देरी के बाद 25 मार्च को रिलीज होगी।

‘‘राइज रोर रिवोल्ट’’ (आरआरआर)

निर्देशक एस. एस. राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘राइज रोर रिवोल्ट’’ (आरआरआर) की रिलीज को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि और नए ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर चिंताओं के बीच एक बार फिर से टाल दिया गया है। अभिनेता राम चरण और एन. टी. रामाराव जूनियर द्वारा अभिनीत तेलुगू भाषा की यह फिल्म सात जनवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली थी। डीवीवी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, ‘‘आरआरआर’’ की टाले जाने की यह खबर सिनेमाघरों में इसके रिलीज होने से ठीक छह दिन पहले आई है। रिलीज की तारीख को स्थगित करने के निर्णय की घोषणा ‘‘आरआरआर’’ फिल्म के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की गई। ट्वीट में कहा गया, ‘‘सभी शामिल पक्षों के हितों को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी फिल्म की रिलीज को स्थगित करने के लिए मजबूर हैं। सभी प्रशंसकों और दर्शकों को उनके बिना शर्त प्यार के लिए हमारा तहे दिल से धन्यवाद।’’ कोरोना वायरस महामारी के कारण ‘‘आरआरआर’’ की रिलीज की तारीख को कई बार टाला जा चुका है। यह फिल्म 20वीं शताब्दी की शुरुआत में दो भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है। फिल्म में राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू और एन. टी. रामा राव जूनियर कुमारम भीम के रूप में दिखाई देंगे। ‘‘आरआरआर’’ में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

Web Title: bollywood 3 big films release in march amitabh bachchan's jhund to prabhas radhe shyam rrr and bhool bhulaiyaa 2 in may

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे