काला हिरण मामला: कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान, पेशी से छूट की याचिका पर सात मार्च को होगी सुनवाई

By भाषा | Published: December 20, 2019 01:32 PM2019-12-20T13:32:28+5:302019-12-20T13:32:28+5:30

सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार सोंगरा का पहला सवाल था, "सलमान खान कहां हैं?" उन्होंने कहा कि अभिनेता काफी समय से अदालत में पेश नहीं हुए।

Black deer case: Salman's plea for exemption from production will be heard on March 7 | काला हिरण मामला: कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान, पेशी से छूट की याचिका पर सात मार्च को होगी सुनवाई

काला हिरण मामला: कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान, पेशी से छूट की याचिका पर सात मार्च को होगी सुनवाई

Highlightsन्यायाधीश ने अदालत में पेशी से स्थायी छूट की उनकी याचिका पर सुनवाई सात मार्च को तय कर दी। सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार सोंगरा का पहला सवाल था, "सलमान खान कहां हैं?"

 बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बृहस्पतिवार को यहां काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई के लिये अदालत में पेश नहीं हो सके जिसके बाद न्यायाधीश ने अदालत में पेशी से स्थायी छूट की उनकी याचिका पर सुनवाई सात मार्च को तय कर दी। सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार सोंगरा का पहला सवाल था, "सलमान खान कहां हैं?"

उन्होंने कहा कि अभिनेता काफी समय से अदालत में पेश नहीं हुए। निचली अदालत ने सलमान को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी, जिसको चुनौती देने वाली याचिका पर बृहस्पितवार को सुनवाई होनी थी। खान के वकील निशांत बोरा ने कहा, "हमने अदालत में याचिका पर सुनवाई के दौरान सलमान को पेशी से स्थायी छूट देने की अपील करते हुए अर्जी दाखिल की थी , लेकिन लोक अभियोजक ने अर्जी पर अपना जवाब देने के लिये समय मांगा है।

बोरा ने कहा, "हमने अदालत को बताया कि जब जरूरत होगी, वह अदालत में पेश हो सकते हैं।" उन्होंने कहा कि अदालत इस संबंध में कोई निर्देश पारित कर सकती है और उसका पालन किया जाएगा। खान पर 1998 में जोधपुर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों के शिकार का आरोप है।

Web Title: Black deer case: Salman's plea for exemption from production will be heard on March 7

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे