बॉलीवुड के दबंग खान जब वन विभाग के सामने डर हुए नजर आए थे, वायरल हुआ 20 साल पुराना वीडियो
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 11, 2018 00:24 IST2018-04-11T00:24:46+5:302018-04-11T00:24:46+5:30
जोधपुर कोर्ट ने काले हिरण शिकार के लिए सलमान खान को पाँच साल कारावास की सजा सुनायी थी। काले हिरण की हत्या मामले में अन्य आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था।

बॉलीवुड के दबंग खान जब वन विभाग के सामने डर हुए नजर आए थे, वायरल हुआ 20 साल पुराना वीडियो
मुंबई, 11 अप्रैल: सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण मामले में हाल ही में जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उन्हें दो दिन जोधपुर सेंट्रल जेल में रहने के बाद बीती शनिवार को जमानत मिली। जमानत मिलने के दो दिन बाद सोमवार रात उन्होंने ट्विटर पर फैन्स का शुक्रिया अदा किया। सजा मिलने से जमानत मिलने तक सलमान खान सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड में बने रहे ।
इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो 20 साल पुराना है। जब सलमान 1998 के वक्त फिल्म हम साथ-साथ की शूटिंग कर रहे थे। यानी काला हिरण शिकार के मामले में सलमान पर जब एफआईआर दर्ज हुआ था।
इस वीडियो में सलमान खान वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। जहां वो घबराए हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सलमान के हाथ में एक सिगरेट का पैकेट है। वो कुछ पन्नों पर साइन करते नजर आ रहे हैं। जिसमें वह काफी डरे हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो को देसीट्यूब नामक के पेज ने अपलोड किया है। इस वीडियो को 26 जुलाई 2012 को पोस्ट किया गया था। वीडियो को अब तक 20 मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं।
जोधपुर की स्थानीय अदालत ने काले हिरण के शिकार के लिए अभिनेता सलमान खान को पाँच साल कारावास की सजा सुनायी गई थी। काले हिरण की हत्या मामले में अन्य आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- सलमान खान दोषी करार, एफआईआर से लेकर सजा तक जानें काला हिरण शिकार केस की पूरी टाइमलाइन
क्या था मामला
साल 1998 के अक्टूबर में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग हो रही थी। आरोप के मुताबिक शूटिंग के दौरान सलमान अपने साथी कलाकारों के साथ जोधपुर में शिकार खेलने गए। जहां साथी कलाकारों के उकसाने के बाद सलमान ने चिंकारा और काले हिरणों का शिकार किया। सलमान पर आरोप यह भी है कि जिन हथियारों से शिकार किया गया उसका लाइसेंस पहले ही खत्म हो चुका था। विश्नोई समाज के लोगों के विरोध के बाद 15 अक्टूबर 1998 को सलमान खान और उनके साथी कलाकारों के खिलाफ वन विभाग ने जोधपुर में चार केस दर्ज कराए।