'आदिपुरुष' को महाराष्ट्र में नहीं चलने देंगे, भाजपा नेता राम कदम की चेतावनी- काट-छांट से काम नहीं चलेगा अब...

By अनिल शर्मा | Published: October 6, 2022 03:28 PM2022-10-06T15:28:30+5:302022-10-06T15:39:16+5:30

इससे पहले भाजपा के फायरब्रांड नेता और उन्‍नाव से सांसद साक्षी महाराज ने भी इस फिल्म का विरोध किया है। वहीं वीएचपी ने भी कहा कि फिल्‍म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा।

BJP leader Ram Kadam warns adipurush not to run in Maharashtra theate sakshi maharaj brajesh pathak | 'आदिपुरुष' को महाराष्ट्र में नहीं चलने देंगे, भाजपा नेता राम कदम की चेतावनी- काट-छांट से काम नहीं चलेगा अब...

'आदिपुरुष' को महाराष्ट्र में नहीं चलने देंगे, भाजपा नेता राम कदम की चेतावनी- काट-छांट से काम नहीं चलेगा अब...

Highlightsफिल्‍म ‘आदिपुरुष’ का ‘टीजर’ जारी होने के बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया है।उन्‍नाव से सांसद साक्षी महाराज और महाराष्ट्र के भाजपा नेता राम कदन ने इस फिल्म का विरोध किया है।राम कदम ने कहा कि इस फिल्म को चलने नहीं देंगे। उन्होंने कलाकारों पर भी बैन की मांग की है।

मुंबईः रामायण के किरदारों पर आधारित फिल्‍म 'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है। विश्‍व हिन्‍दू परिषद (विहिप) ने जहां फिल्‍म के ‘टीजर’ में भगवान राम, लक्ष्‍मण और रावण जैसे किरदारों के फिल्‍मांकन के तरीके पर एतराज जताते हुए आगाह किया तो वहीं भाजपा नेता राम कदम ने गुरुवार को कहा कि फिल्म 'आदिपुरुष' को महाराष्ट्र में प्रदर्शित नहीं होने देंगे। यही नहीं फिल्म को पुरी तरह बैन करने की मांग की है।

आदिपुरुष पर अपना विरोध जताते हुए राम कदम ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। भाजपा नेता ने ट्वीट में लिखा- आदिपुरुष फिल्म को  महाराष्ट्र के भूमी प्रदर्शित नही होने देंगे। आदिपुरुष फिल्म मे पुनः एक बार फिल्म निर्माताओ ने ओछी पब्लिसिटी पाने के लिए हमारे देवी देवताओं का विडंबन करके कराड़ों करोड़ों हिंदू लोगो की श्रद्धा और आस्था को आहत किया। अब समय आ गया  है .. केवल माफीनामा या विडंबन का। 

उपर्युक्ट ट्वीट की कड़ी में राम कदम ने आगे लिखा, दृश्य काट छाट से काम नही चलेगा। ऐसी घिनोनी सोच को सबक सिखाने के लिए, इस प्रकार के कोई भी फिल्म को आजीवन पूरी तरह से बैन और जिम्मेदार लोगों को भी पूरी तरह से इस इंडस्ट्री में काम करने से कुछ साल बैन कर दिया जाय। ताकी भविष्य मे कोई भी ऐसी हिम्मत ना करे। 

बता दें कि इससे पहले भाजपा के फायरब्रांड नेता और उन्‍नाव से सांसद साक्षी महाराज ने भी इस फिल्म का विरोध किया है। वहीं वीएचपी ने भी कहा कि फिल्‍म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। वहीं उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी कहा है कि फिल्म के जरिए हिंदू समाज की भावनाओं पर हमला किया गया है।

 संभल में विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रचार प्रमुख अजय शर्मा ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि फिल्‍म ‘आदिपुरुष’ में न केवल भगवान राम, बल्कि रावण और लक्ष्मण को जिस गलत तरीके से फिल्‍माया गया है, वह हिंदू धर्म का मजाक है। उन्‍होंने दावा किया कि इस फिल्म में जिस तरह से रावण को दिखाया है वह रामायण और अन्‍य सम्‍बन्धित धर्मशास्‍त्रों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद अपने संतों के नेतृत्व में इस फिल्‍म को सिनेमाघरों में लगने नहीं देगी तथा परिषद फिल्‍म को रोकने का प्रयास करेगी।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘आदिपुरुष’ का ‘टीजर’ जारी होने के बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया है। नेताओं से लेकर फिल्‍म कलाकारों तक ने इसकी आलोचना की है। उत्‍तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी कहा है कि फिल्म के जरिए हिंदू समाज की भावनाओं पर हमला किया गया है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। रामायण महाकाव्‍य से प्रेरित फिल्‍म ‘आदिपुरुष’ जनवरी 2023 में प्रदर्शित होगी।

Web Title: BJP leader Ram Kadam warns adipurush not to run in Maharashtra theate sakshi maharaj brajesh pathak

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे