बीजेपी परिवार केंद्रित पार्टी नहीं, अनपढ़ केंद्रित पार्टी है; पीएम मोदी के बयान पर अभिनेता का तंज

By अनिल शर्मा | Updated: November 8, 2021 16:38 IST2021-11-08T16:26:34+5:302021-11-08T16:38:57+5:30

कमाल आर खान यानी केआरके ने पीएम पर निशाना साधा और कहा कि मोदीजी ठीक कह रहे हैं। बीजेपी परिवार की पार्टी नहीं बल्कि अनपढ़ केंद्रित पार्टी है।

bjp is not a family centric party but an illiterate party actor krk taunt on pm modi's statement | बीजेपी परिवार केंद्रित पार्टी नहीं, अनपढ़ केंद्रित पार्टी है; पीएम मोदी के बयान पर अभिनेता का तंज

बीजेपी परिवार केंद्रित पार्टी नहीं, अनपढ़ केंद्रित पार्टी है; पीएम मोदी के बयान पर अभिनेता का तंज

Highlightsपीएम मोदी के बीजेपी को परिवार केंद्रित पार्टी नहीं बताने को लेकर केआरके ने तंज कसा हैकेआरके ने बीजेपी को सिर्फ अनपढ़ केंद्रित पार्टी बताया है

नई दिल्लीः भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें आम जनता और पार्टी के बीच भरोसे का पुल बनना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा किसी एक परिवार की परिक्रमा करने वाली पार्टी नहीं है। पीएम मोदी के इस बयान पर अभिनेता कमाल आर खान ने तंज कसा और कहा कि बीजेपी अपनपढ़ों की पार्टी है।

महामारी के कारण देरी से हुई कार्यकारिणी बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,  भाजपा किसी परिवार के इर्द-गिर्द केंद्रित नहीं है, इसके मूल्य ‘सेवा, संकल्प, समर्पण’ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुकाम तक इसलिए पहुंची है क्योंकि वह हमेशा आम आदमी से जुड़ी रही है। इसी बात पर कमाल आर खान यानी केआरके ने उनपर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी ठीक कह रहे हैं। बीजेपी परिवार की पार्टी नहीं बल्कि अनपढ़ केंद्रित पार्टी है।

केआरके ने ट्वीट में लिखा- प्रधानमंत्री मोदीजी ने कहा कि बीजेपी परिवार केंद्रित पार्टी नहीं है! हाँ ये बात तो सही है सर, बीजेपी परिवार केंद्रित पार्टी नहीं है, सिर्फ़ अनपढ़ केंद्रित पार्टी है!

गौरतलब है कि केआरके अक्सर बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं। इससे पहले अपने एक ट्वीट में केआरके ने लिखा था कि भाजपा वाले कह रहे है, कि देश में भाजपा की हवा चल रही है! और प्रदूषण विभाग कहता है, देश की हवा जहरीली हो गई है! मुझे तो लगता है कि दोनो ही सही कह रहे हैं! 

 

 

Web Title: bjp is not a family centric party but an illiterate party actor krk taunt on pm modi's statement

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे