एम एस बिट्टा पर बनेगी बायोपिक, आतंकवाद विरोधी अभियान के चलते हुए कई बार हमले

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 29, 2019 08:25 AM2019-05-29T08:25:51+5:302019-05-29T08:25:51+5:30

इंदिरा गांधी की हत्या से साल भर पहले स्वर्ण मंदिर में तिरंगा लहराने का ऐलान कर चर्चा में आए बिट्टा पर बायोपिक बनाने के राइट्स निर्माता शैलेंद्र सिंह ने खरीदे हैं

biopic will made on maninderjeet singh bitta | एम एस बिट्टा पर बनेगी बायोपिक, आतंकवाद विरोधी अभियान के चलते हुए कई बार हमले

एम एस बिट्टा पर बनेगी बायोपिक, आतंकवाद विरोधी अभियान के चलते हुए कई बार हमले

बॉलीवुड में बन रही बायोपिक फिल्मों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है. वह नाम है आतंकवादी विरोधी अभियान चलाने के लिए सुर्खियों में रहने वाले और इस वजह से कई बार जानलेवा हमले झेलने वाले एमएस बिट्टा का.

इंदिरा गांधी की हत्या से साल भर पहले स्वर्ण मंदिर में तिरंगा लहराने का ऐलान कर चर्चा में आए बिट्टा पर बायोपिक बनाने के राइट्स निर्माता शैलेंद्र सिंह ने खरीदे हैं. किसी समय परसेप्ट पिक्चर्स जैसी मशहूर फिल्म प्रोडक्शन और विज्ञापन बनाने वाली कंपनी चलाने वाले शैलेंद्र सिंह ने लगातार पिल्मों के फ्लॉप होने के बाद अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया था.

लेकिन एक बार फिर वह सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही ग्लोबल डांस चैंपियन बनी किंग्स यूनाइटेड टीम पर भी फिल्म बनाने का ऐलान किया था. अब वह बिट्टा की बायोपिक बनाने जा रहे हैं. हालांकि अभी इसके लिए राइटर, डायरेक्टर, एक्टर्स आदि कुछ फाइनल नहीं हुए हैं.

मंगलवार को शैलेंद्र और उनकी टीम ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और बिट्टा की बायोपिक का ऐलान किया. इस फिल्म का नाम होगा, 'जिंदा शहीद'.

Web Title: biopic will made on maninderjeet singh bitta

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे