मुंबई, 18 सितम्बर: बिग बॉस सीजन 12 की शुरुआत 16 सितम्बर से शुरू हो गई है। बिग बॉस के घर में इस बार जाने-माने भजन गायक अनूप जलोटा की एंट्री हुई है। अनूप अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ पार्टिसिपेट करने घर में पहुंचे हैं। जसलीन और अनूप में उम्र का लंबा फासला है।
बिग बॉस के ग्रैंड ओपनिंग के दौरान दोनों ने कबूला था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। जिसके बाद दोनों की ख़बरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थी। लेकिन घर के अन्दर आते ही जसलीन ने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद फैन्स ने नहीं की होगी। बिग बॉस के फैन्स को उम्मीद था कि दोनों बिग बॉस के घर में रोमांस का तड़का लगाएंगे।
घर के अन्दर पहुँचते ही जसलीन अपने रिश्ते पर बात करने में हिचकिचा रही थी। एक टास्क के दौरान जसलीन ने अपने रिश्ते को घुमा फिरा के बात की। जिसके बाद घरवालों ने इन पर सवाल उठाए। बाद में जसलीन ने सबके सामने अनूप को अपना बॉयफ्रेंड माना लेकिन उनके साथ बेड शेयर करने से इंकार कर दिया। जो कि हैरान करने वाली बात थी।
बता दें कि घर में एंट्री करते ही जसलीन दौड़ कर एक सिंगल बेड पर अपना हक जमा लेती हैं। जिसके बाद अनूप, जसलीन के बगल वाले बेड को लेने की कोशिश करते हैं लेकिन कामयाब नहीं होते हैं क्योंकि किसी और ने पहले ही उस बेड पर अपना हक़ जमा लिया होता है। जिसके बाद अनूप कहते हैं कि क्या वो अकेले सोएंगे। उनकी बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं।