एक्ट्रेस बिदिता बाग का बयान: 'कश्मीरी सेब खरीदने की औकात नहीं है... करने चले हैं कश्मीरी लड़की से शादी'
By मेघना वर्मा | Updated: August 10, 2019 16:49 IST2019-08-10T16:49:14+5:302019-08-10T16:49:14+5:30
कुछ दिनों पहले भाजपा के विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कश्मीरी लड़कियों से शादी करने पर अपना बयान दिया था।

एक्ट्रेस बिदिता बाग का बयान: 'कश्मीरी सेब खरीदने की औकात नहीं है... करने चले हैं कश्मीरी लड़की से शादी'
सरकार के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लगातार देशवासियों और बॉलीवुड के अलावा खिलाड़ियों और राजनेताओं के इस पर कमेंट आ रहे हैं। जहां एक ओर देशवासी इस फैसले से बेहद खुश हैं तो वहीं कुछ नेता अभिनेता ऐसे भी हैं जिन्होंने अब कश्मीरी लड़की से शादी करने का बयान भी दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिदिता बाग ने भी इस पर कमेंट किया है।
बिदिता बैग ने उन लोगों पर टिप्पणी की है जिन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कश्मीरी लड़की से शादी करने का बयान दिया था। बिदिता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कश्मीरी सेब खरीदने की औकात नहीं है... करने चले हैं कश्मीरी लड़की से शादी' उनके इस तंज भरे बयान पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कुछ दिनों पहले भाजपा के विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कश्मीरी लड़कियों से शादी करने पर अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा था, 'अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं, क्योंकि अब वह वहां की गोरी लड़कियों से शादी कर सकते हैं' उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ ली थी। कुछ लोग उनके इस ट्वीट को लेकर नेता की काफी आलोचना भी कर रहे थे।
Kashmiri seb khareedne ki aukaat nehi hai...karne chale Kashmiri ladki se shaadi 😂
— Bidita Bag (@biditabag) August 8, 2019
वहीं पाकिस्तान की ओर से भी कश्मीर से 370 हटाए जाने को लेकर लगातार कमेंट आ रहे हैं। द ऑल इंडियन सिने वर्क्स एंड एसोसिएशन(AICWA) ने शुक्रवार को पाकिस्तान के सभी कलाकारों पर इंडिया में काम करने से बैन करने की मांग की है। पीएम मोदी को खुला पत्र लिखकर पाकिस्तानी सभी कलाकारों, राजनायिकों और पाकिस्तान के साथ दो पक्षी सबंध रखने वाले पाकिस्तानियों पर पाबंदी लगाने की मांग की है।
बता दें बिदिता बाग हाल ही में जी 5 की वेब सीरीज द शोले गर्ल में दिखाई दी थीं। जिसे लोगों का बहुत प्यार मिला। सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है।