गेम ऑफ थ्रोन्स की दीवानगी देखने को मिल रही है। इस टीवी सीरीज के आठवें और आखिरी सीजन के लिए एक्साइटमेंट देखी जा सकती है। सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी इसकी दीवानगी देखने को मिल रही है। सीजन के शुरू होने से पहले ही बॉलीवुड एक्टर्स और डायरेक्टर ने इसे लेकर अपनी बात रखी है।
अयान मुखर्जी के बाद अब भूमि पेडनेकर ने भी गेम ऑफ थ्रोन्स को लेकर अपनी दीवानगी दिखाई है। भूमी ने रिसेंटली अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके लिखा है, आईएम द ड्रेगन डॉटर- Daenerys Targaryen #Mood #goodmorning #tuesday #gameofthrones #waiting"
भूमि के इस फैन लव नोट के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि टॉयलेट एक प्रेम कथा की एक्ट्रेस गेम ऑफ थ्रोन्स की कितनी बड़ी दीवानी हैं। भूमि के अलावा भी कितने ही एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिनको गेम ऑफ थ्रोन्स काफी पसंद है।
भूमि से पहले ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी गेम ऑफ थ्रोन्स को लेकर अपनी बात रखी थी। अयान ने अपने सोशल मीडिया पर गेम ऑफ थ्रोन्स की एक फोटो शेयर करके लिखा था, 'कान्ट वेट'। अयान ने तो इस सीरीज को दुनिया की सबसे बेस्ट सीरीज भी बता दिया है।
प्रियंका चोपड़ा की होने वाली जेठानी सोफी टर्नर भी 'गेम ऑफ थ्रोन्स में नजर आ रही हैं। वे सैन्सा स्टार्क का किरदार निभा रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने सोफी टर्नर इंस्टाग्राम पर सीरीज के फिनाले के लिए गुडलक कहा है।