लाइव न्यूज़ :

सुशांत सिंह राजपूत की याद में फिर इमोशनल हुए महेश शेट्टी, कहा- बहुत कुछ कहना सुनना बाकी रह गया

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 19, 2020 11:13 IST

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बेस्ट फ्रेंड और टीवी एक्टर महेश शेट्टी (Mahesh Shetty) एक बार फिर उन्हें याद करके भावुक हो गए। महेश ने सुशांत को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Open in App
ठळक मुद्देसुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए फिर से भावुक हुए तवे एक्टर महेश शेट्टीअपने पोस्ट में बोले महेश- एक बार बात तो कर लेता यार

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके निधन से फैंस के साथ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री भी स्तब्ध है। इस बीच सुशांत के बेस्ट फ्रेंड और टीवी एक्टर महेश शेट्टी (Mahesh Shetty) एक बार फिर उन्हें याद कर भावुक हो गए। 

सुशांत को याद करते हुए महेश ने गुरूवार को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। सुशांत के साथ तस्वीर शेयर करते हुए महेश ने लिखा, 'बहुत कुछ कहना और सुनना बाकी रह गया था। जब मैं तुमसे दोबारा मिलूंगा तो तुम्हें सब बताऊंगा।' मालूम हो, सुशांत और महेश बेहतरीन बांड शेयर करते थे। 

महेश ने सुशांत को किया याद

महेश ने लिखा, 'ये बेहद अजीब फीलिंग है, मेरे पास कहने को बहुत कुछ है, लेकिन मैं कह नहीं पा रहा हूं। कई बार आप अपने जीवन में कुछ ऐसे लोगों से मिलते हैं, जिनके साथ आपका बांड काफी गहरा हो जाता है, जैसे कि उस इंसान को आप बहुत पहले से जान रहे होते हैं। तब ये एहसास होता है कि भाई बनने के लिए आपका एक ही मां के गर्भ से पिअदा होना जरूरी नहीं है। हम भी इसी तरह से मिले। मैं और सुशांत ऐसे ही भाई थे।'

उन्होंने लिखा, 'अगर हम फिल्म सिटी में साथ खाना न खाते और लंबी सैर पर नहीं गए होते तो हमें पता ही नहीं चलता कि कैसे और कब हम एक-दूसरे के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए। हमारी सारी यादें, यात्राएं, हमारी अंतहीन चैट, खाना, फिल्में, किताबें, प्रकृति, विज्ञान, संबंध और बहुत सारी बकवास। सुशांत एक छोटे बच्चे की तरह था जोकि एक कैंडी शॉप पर खड़ा रहता है। ऐसी जबर्बस्त एनर्जी और सपने जो कभी भी खत्म नहीं होते। उसने मुझे प्यार का एहसास कराया। हमारे बीच एक अनोखा बंधन था। मुझे ख़ुशी है कि हमारे रिश्ते को स्नेह या सार्वजनिक मान्यता के किसी भी सार्वजनिक प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं थी। यह हम दोनों के लिए ये रिश्ता पवित्र था।'

महेश ने ये भी लिखा, 'उसकी सफलता, उसकी उपलब्धियां, उसका काम एकदम पूर्णतावादी था। चाहे जो भी कहूं, मैं कभी भी उसकी प्रतिभा की व्याख्या नहीं कर पाऊंगा। मैंने उसकी हर एक दिलम को बड़े पर्दे पर देखा, लेकिन मैं कभी उसकी बयां नहीं कर सकता कि मुझे ये देखकर कितनी खुशी हुई। उसने अपने सभी किरदारों के लिए कड़ी मेहनत की। उसकी आंखों में सपने के साथ जीवन से भरा था।'

आत्महत्या करने से सुशांत ने महेश को किया था कॉल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत ने आत्महत्या करने से पहले महेश को कॉल किया था, लेकिन वो उनकी कॉल उठा नहीं पाए थे। वहीं, अपने दोस्त के निधन से निराश महेश इस सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वो लगातार सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे हैं। मालूम हो, सुशांत का शव रविवार (14 जून) को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था।

सोमवार (15 जून) को मुंबई के विले पार्ले में सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें रिया चक्रवर्ती, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार, सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का शिकार थे, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। 

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूत
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDisha Salian suicide: पुलिस ने कोर्ट में कहा-हत्या या यौन उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं, पिता सतीश सालियान बोले- बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार

बॉलीवुड चुस्कीSushant Singh Rajput Death Anniversary: बहन श्वेता ने प्रशंसकों से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का आग्रह किया, कहा 'वह कहीं नहीं गए हैं'

बॉलीवुड चुस्कीपिता की वजह से डिप्रेशन में थीं दिशा सालियान! पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में किया खुलासा

भारतDisha Salian Death Case: इस्तीफा दें आदित्य ठाकरे, नार्को टेस्ट हो?, विधानमंडल में मुद्दा उठा, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीSushant Singh Rajput Death Case: सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, गड़बड़ी की आशंका से इनकार

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया