केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने, नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

By अंजली चौहान | Updated: January 28, 2023 14:34 IST2023-01-28T14:10:55+5:302023-01-28T14:34:12+5:30

केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरें देख फैन्स काफी खुश है और कपल पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। 

Beautiful pictures of KL Rahul and Athiya Shetty wedding | केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने, नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

(Photo credit: athiyashetty instagram)

Highlightsअथिया शेट्टी ने अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर की साझा।केएल राहुल के साथ तस्वीरों में खूब खुश दिखीं अथिया।एक्ट्रेस ने हल्दी और अन्य रस्मों की तस्वीरें साझा की है।

मुंबई: एक्टर सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल आखिरकार 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए। अब इस नए जोड़े की शादी की अनदेखीं तस्वीरें सामने आने लगे हैं। स्टार अपने फैन्स के लिए खूब तस्वीरें साझा कर रहे हैं। इन तस्वीरों में अथिया बेहद प्यारी दिख रही है। दुल्हन बनीं सुनीश शेट्टी की लाडली खूब शर्मा रही हैं।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरें देख फैन्स काफी खुश है और कपल पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। अथिया ने एक प्यारी सी फोटो शेयर की, जिसमें वह शर्माती हुई दिख रही हैं। उनके साथ उनकी दोस्त और अन्य लोग मौजूद है जो दुल्हन को देख काफी खुश हैं। एक अन्य तस्वीर में अथिया हाथ में पान के पत्ते लेकर बैठी और उसके साथ शादी की रस्म की जा रही है। 

अथिया ने पिंक ब्लाउज के साथ गोल्डन साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहनी हैं जो उनपर खूब जच रही है। शादी की रस्मों के दौरान अथिया केएल राहुल की बाहों में सिमटी हुई हैं। बड़े ही प्यार से अथिया ने केएल राहुल को पकड़ा हुआ है और वह शर्मा रही हैं।

इन तस्वीरों को साझा करने से पहले अथिया ने अपनी हल्दी की तस्वीरें भी शेयर की। कपल की एक साथ हल्दी रस्म को परिवार ने अदा किया है। जिसमें केएल राहुल के साथ अथिया खिलखिला कर हंस रही हैं। हैवी एंब्रॉयडरी के गोल्डन सूट पहने एक्ट्रेस ने माथे पर बड़ा सा टीका पहना हुआ है।

Web Title: Beautiful pictures of KL Rahul and Athiya Shetty wedding

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे