'मैन वर्सेज वाइल्ड' में खतरों से खेलते नजर आए रजनीकांत, टीजर में दिखा एक्टर का बेहद धांसू अंदाज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 27, 2020 11:29 IST2020-02-27T11:29:41+5:302020-02-27T11:29:41+5:30

पॉपुलर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के लिए कुछ दिनों पहले ही सुपरस्टार रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स के साथ शूट किया था।अब इस एपिसोड का टीजर सामने आ गया है।

bear grylls released teaser of man vs wild with rajinikanth | 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में खतरों से खेलते नजर आए रजनीकांत, टीजर में दिखा एक्टर का बेहद धांसू अंदाज

मैन वर्सेज वाइल्ड

Highlightsरजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड हाल ही में एपिसोड शूट किया थाडिस्कवरी चैनल ने इस टीजर को ट्वीट किया है।

रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड हाल ही में एपिसोड शूट किया था। अब इस एपिसोड का टीजर हाल ही में फैंस के सामने पेश कर दिया गया है। ये टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।डिस्कवरी चैनल ने इस टीजर को ट्वीट किया है। जिसमें रजनीकांत एकदम अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। 

 इस एपिसोड की पूरी शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में की गई है।डिस्कवरी चैनल ने इस टीजर को शेयर करके कैप्शन दिया है, 'वाइल्ड लाइफ के एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स के साथ सुपरस्टार रजनीकांत लेकर आ रहे हैं एक्शन से भरपूर एडवेंचर'।
 
टीजर में रजनीकांत हमेशा की तरह से बहुत ही धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस टीजर में उनकी एंट्री स्टाइलिश अंदाज में होती है। टीजर में जंगल के जानवरों को भी दिखाया गया है।इस टीजर की बात करें तो इसमें बेयर ग्रिल्स और सुपरस्टार रजनीकांत के जंगल प्रवास के कुछ लम्हों को दिखाया गया है। 

फैंस इस टीजर को जमकर पसंद कर रहे हैं। टीजर में बेयर ग्रिल्स और रजनीकांत जीप के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि बेयर  ग्रिल्स ये एपिसोड शूट करने के लिए भारत आए थे।उन्होंने रजनीकांत के साथ कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में शूट किया है । 

इतना ही नहीं खबर आई थी कि मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग के दौरान रजनीकांत घायल भी हो गए थे। हालांकि बाद में इस खबर को अफवाह करार दिया गया था।  रजनीकांत से पहले 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में पीएम नरेंद्र मोदी भी नजर आ चुके हैं । मोदी वाले एपिसोड को भी काफी पसंद किया गया था । 

रजनीकांत के बाद बेयर ग्रिल्स के शो में अक्षय कुमार नजर आएंगे । अक्षय कुमार ने भी डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो की शूटिंग पूरी कर ली है । बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग करते अक्षय की तस्वीरें सामने आई थीं । अक्षय ने 6 घंटे तक शूटिंग की थी । अक्षय के साथ शो की पूरी टीम भी थी । 

Web Title: bear grylls released teaser of man vs wild with rajinikanth

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे