मुंबई, 9 अगस्त: श्री नारायण सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आएंगे। बात करें अगर फिल्म के फर्स्ट पोस्टर की तो इसके पूरे पोस्टर पर एक बिजली का फ्यूज बल्ब नजर आ रहा है। जिसके ऊपर लिखा है- 'फ्यूज बल्ब से क्रांति नहीं लाई जा सकती!'
वहीं फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के इस पोस्टर में ट्रेलर की रिलीज डेट की भी जानकारी दी गई है। ट्रेलर 10 अगस्त को रिलीज होगा।
फिल्म के इस पोस्टर को शाहिद कपूर ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।फिल्म उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी और बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म होगी।
बता दें कि शाहिद और श्रद्धा इससे पहले फिल्म 'हैदर' में साथ नजर आए थे। हैदर बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई थी।वैसे 'पद्मावत' की बड़ी सफलता के बाद सभी की नजरें शाहिद पर टिकी हुई हैं।
वहीं श्रद्धा जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म स्त्री में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाने भी रिलीज हो चुके हैं।