बराक ओबामा को सबसे ज्यादा पसंद है फिल्म 'अमेरिकन फैक्ट्री', जारी की मूवीज की लिस्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 31, 2019 12:59 IST2019-12-31T12:57:59+5:302019-12-31T12:59:06+5:30
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2019 की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट जारी की है, पूर्व राष्ट्रपति ने बताया कि अपने प्रोडक्शन हाउस हायर ग्राउंड में बनी अमेरिकन फैक्ट्री बेहद पसंद है

बराक ओबामा को सबसे ज्यादा पसंद है फिल्म 'अमेरिकन फैक्ट्री', जारी की मूवीज की लिस्ट
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक खास लिस्ट जारी की है। ओबामा ने साल 2019 की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट जारी की है। पूर्व राष्ट्रपति ने बताया है कि अपने प्रोडक्शन हाउस हाउस हायर ग्राउंड में बनी अमेरिकन फैक्ट्री बेहद पसंद है।
ट्विटर पर एक लिस्ट शेयर की गई है। ट्विटर पर शेयर की गई लिस्ट में 18 फिल्मों सहित 3 टीवी शो के नाम शामिल हैं। ओबामा साल के अंत में अपनी फेवरेट मूवी, टीवी शो और किताबों की लिस्ट शेयर करते हैं।
Next up are my favorite movies and TV shows of 2019. Of course, there’s also American Factory, a film from our own production company, Higher Ground, that was recently shortlisted for an Oscar. Here’s the full list: pic.twitter.com/PEcgwotcxm
— Barack Obama (@BarackObama) December 29, 2019
ओबामा की लिस्टओबामा की लिस्ट में मून लैंडिंग पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'अपोलो 11', स्कार्लेट जॉनसन की 'मैरिज स्टोरी', समेत कई बड़ी फिल्मों के नाम शामिल है। इस 18 फिल्मों की लिस्ट में अल पचीनो और रॉबर्ड डी नीरो की फिल्म 'द आयरिशमैन' को 11वें नंबर पर रखा गया है।
फिल्मों के साथ ही उन्होंने तीन टीवी शोज के नाम भी शेयर किए हैं। फ्लीबैग 2, अनबिलीवेबल और वॉचमैन उनके फेवरेट हैं। अमेरिकन फैक्ट्री ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए भी शॉर्टलिस्ट की गई है।