Badla Box Office: 'बदला' ने ओपनिंग वीकेंड में कमाई में मचाया बवाल, जानें तीन दिनों में धुआंधार कलेक्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 12, 2019 08:38 IST2019-03-12T08:38:49+5:302019-03-12T08:38:49+5:30

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है

badla box office collection staring amitabh bachchan taapsee pannu directed by sujoy ghosh fantastic by now | Badla Box Office: 'बदला' ने ओपनिंग वीकेंड में कमाई में मचाया बवाल, जानें तीन दिनों में धुआंधार कलेक्शन

Badla Box Office: 'बदला' ने ओपनिंग वीकेंड में कमाई में मचाया बवाल, जानें तीन दिनों में धुआंधार कलेक्शन

सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा 'बदला' 8 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। 'पिंक' के बाद उनकी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'बदला' भी अच्छी चल रही है। इस फिल्म ने 3 दिन के पहले वीकेंड में टोटल 23 करोड़ और ग्रॉस 27 करोड़ रु. की कमाई की है।

इस फिल्म ने 5 करोड़ से ओपनिंग की थी, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में खासा उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 9.61 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस फिल्म की कमाी के आंकड़े शेयर करते हुए फिल्म की सक्सेस का ग्राफ भी पोस्ट किया है।





इसके मुताबिक 'बदला' ने पहले दिन 5.04 करोड़, दूसरे दिन 8.55 करोड़ और तीसरे दिन 9.61 करोड़ का आंकड़ा छुआ। शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

दिखा भरपूर थ्रिलर

फिल्म बदला में जबरदस्त थ्रिलर और सस्पेंस फैंस को मिलने वाला है। जो लास्ट सीन तक बांध तक रखेगा। कभी कभी आपको लगेगा कि बस यहीं कहानी का अंत हो गया है लेकिन ऐसा नहीं हुआ होगा हर बार कहानी मोड़ लेगी और फैंस को मनोरंजित करेगी। इतना कहा जा सकता है कि बदला भी कहानी दर्शकों का दिल जीत लेगी।
  

 

Web Title: badla box office collection staring amitabh bachchan taapsee pannu directed by sujoy ghosh fantastic by now

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे