3 Years Of Baahubali 2: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस एक जवाब के लिए थिएटर्स में फैंस की लग गई थी लाइन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 28, 2020 11:42 IST2020-04-28T11:42:09+5:302020-04-28T11:42:09+5:30

फ़िल्म के हिंदी संस्करण ने 41 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग ली थी जबकि 3 दिनों के ओपनिंग वीकेंड में ही 128 करोड़ जमा कर लिये थे।

baahubali 2 the conclusion created history 3 years ago | 3 Years Of Baahubali 2: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस एक जवाब के लिए थिएटर्स में फैंस की लग गई थी लाइन

3 Years Of Baahubali 2: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस एक जवाब के लिए थिएटर्स में फैंस की लग गई थी लाइन

Highlightsबाहुबली- द बिगिनिंग के क्लाइमैक्स में कटप्पा बाहुबली को मार देता है जिससे हर कोई चौंक जाता हैएसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फ़िल्म बाहुबली- द बिगिनिंग 2015 में पर्दे पर आई थी

देश इन दिनों कोरोना के कहर से जूझ रहा है। ऐसे में सिनेमाघऱ भी इन दिनों बंद चल रहे हैं। लेकिन आज से तीन साल पहले रिलीज हुई फिल्म को फैंस आज तक नहीं भूले हैं। इस फिल्म ने मनोरंजन जगत में इतिहास रच दिया था। आज ही के दिन रिलीज हुई थी मनोरंजन जगत की फिल्म फ़िल्म बाहुबली2- द कन्क्लूज़न।  इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में फैंस की लाइन लगी थी। 

टिकट्स के लिए फैंस के बीच मारा मारी हुई थी। 28 अप्रैल 2017 को बाहुबली पर्दे पर रिलीज हुई थी और आज तक इस फिल्म के रिकॉर्ड को कोई भी तोड़ नहीं पाया है। लगता तो ऐसा है कि हाल फिलहाल कोई फिल्म इसका रिकॉर्ड तोड़ भी नहीं पाएगी।

बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फ़िल्म बाहुबली- द बिगिनिंग 2015 में पर्दे पर आई थी।  इस फिल्म के क्लाइमैक्स को ऐसी जगह पर छोड़ा गया था कि 2 साल तक हर कोई फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार करता रहा था।बाहुबली- द बिगिनिंग के क्लाइमैक्स में कटप्पा बाहुबली को मार देता है जिससे हर कोई चौंक जाता है। 

इसके बाद हर किसी के मन में सवाल था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इस पर 2 साल तक जमकर मीम भी बने और लोगों ने इसको लेकर अलग अलग मतलब भी निकाले। लेकिन जब फिल्म दूसरा पार्ट रिलीज हुआ तो हर कोई जवाब लेने के लिए थिएटर दौड़ पड़ा था।

 सबसे सफल फिल्म

बाहुबली 2- कन्क्लूज़न भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा सफल फिल्म का इतिहास अपने नाम कर चुकी है। मूल रूप से तेलुगु में बनी फ़िल्म को दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंद में भी डब करके रिलीज़ किया गया था। फ़िल्म के हिंदी संस्करण ने 41 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग ली थी, जबकि 3 दिनों के ओपनिंग वीकेंड में ही 128 करोड़ जमा कर लिये थे। बाहुबली 2 (हिंदी) ने 511 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। यह रिकॉर्ड अभी तक अनब्रेकेबल है। 

बाहुबली सीरीज़ की दोनों फ़िल्मों के बाद प्रभास और अनु्ष्का शेट्टी की जोड़ी हिंदी बेल्ट में काफ़ी लोकप्रिय हो गयी थी। फ़िल्म में प्रभास ने अमरेंद्र और महेंद्र बाहुबली का रोल निभाया था, जबकि अनुष्का देवसेना के रोल में थींराणा दग्गूबटी ने भल्लाल देव का रोल निभाया

Web Title: baahubali 2 the conclusion created history 3 years ago

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे