बॉलीवुड में आजकल बायोपिक का दौर खूब चल रहा है. नेताओं से लेकर खिलाडि़यों तक महापुरुषों से लेकर तमाम क्षेत्रों की अहम हस्तियों पर फिल्में बन रही हैं. इस लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम भी शामिल हो गया है.
उनके जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है. अमाश फिल्म्स के मालिक शिवा शर्मा और जीशान अहमद ने उल्लेख एनपी द्वारा लिखित किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी' के आधिकारिक राइट्स खरीद लिए हैं. इसी किताब पर आधारित वह अटल जी की बायोपिक बनाएंगे.
उनकी कहानी लोगों को प्रेरित करेगी.'' बता दें कि वाजपेयी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्यों में से भी एक थे. उनका निधन 16 अगस्त 2018 में हुआ था. जीशान अहमद ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग शुरू हो चुकी है. जल्द ही इसके निर्देशक और स्टारकास्ट को फाइनल किया जाएगा.