लोकसभा चुनाव 2019 का अंतिम चरण का चुनाव होना अभी बाकी है। ऐसे में सोनिया गांधी ने अभी से गठबंधन की कवायद शुरू कर दी है। जिस पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने मीडिया की रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए तंज कसा है। अशोक पंडित ने ट्वीट करके लिखा है कि '23 मई को महाठगबंधन की शोक सभा का आयोजन किया जाएग,'।
अशोक पंडित ने सोनिया गांधी की इस कवायद को 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' भी बताया।अशोक सोशल मीडिया पर बीजेपी को लेकर मुखर रहते हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं।
लोकसभा चुनाव के छह चरण के मतदान हो चुके हैं और बीजेपी विरोधी पार्टियों ने एकजुट होना शुरू कर दिया है। सभी पार्टी अपनी तरह से किसी गठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश कर रही है। टाइम्स की खबर के अनुसार कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने मिशन 272 के लिए कवायद शुरू कर दी है।