सेबी ने अरशद वारसी पर लगाया प्रतिबंध तो एक्टर ने दी सफाई, बोले- "मुझे स्टॉक मार्केट की जानकारी नहीं..."

By अंजली चौहान | Published: March 3, 2023 10:29 AM2023-03-03T10:29:48+5:302023-03-03T10:55:40+5:30

गुरुवार को सेबी ने वीडियो अपलोड करने के एक मामले में वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी, यूट्यूबर मनीष मिश्रा और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर श्रेया गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूजा अग्रवाल और वरुण मीडिया सहित कई संस्थाओं को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है।

Arshad Warsi clarifies after SEBI banned him says his knowledge about stocks is zero | सेबी ने अरशद वारसी पर लगाया प्रतिबंध तो एक्टर ने दी सफाई, बोले- "मुझे स्टॉक मार्केट की जानकारी नहीं..."

(photo credit: twitter)

मुंबई: मशहूर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी पर भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद एक्टर ने कुछ ही घंटों बाद सफाई दी है। एक्टर ने अपने और अपनी पत्नी मारिया गोरेट्टी ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "मुझे और मेरी पत्नी को शेयर मार्केट के बारे में जीरो नॉलेज है।"

एक्टर ने ट्वीट करते हुए कहा कि कृपया आप जो कुछ भी खबरें पढ़ रहें हैं, उस पर भरोसा न करें। शेयरों के बारे में मुझे और मारिया को ज्ञान नहीं है। विशेषज्ञ की सलाह लेकर शारजा में निवेश किया और कई अन्य लोगों की तरह हमने भी मेहनत की सारी कमाई खो दी है। 

दरअसल, इस बयान से पहले गुरुवार को सेबी ने वीडियो अपलोड करने के एक मामले में वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी, यूट्यूबर मनीष मिश्रा और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर श्रेया गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूजा अग्रवाल और वरुण मीडिया सहित कई संस्थाओं को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। यूट्यूब चैनलों पर कई भ्रामक वीडियो देखे गए हैं जो निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह देते हुए देखे गए हैं। 

गौरतलब है कि अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये का लाभ कमाया है और उनकी पत्नी ने 37.56 लाख रुपये का लाभ कमाया है। इस जानकारी के बाहर आने के बाद ही एक्टर ने लिखा कि सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास न करें। 

एक्टर पर क्या है आरोप?

एक्टर वारसी और उनकी पत्नी समेत कई अन्य लोगों पर यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर दो कंपनियों के शेयरों के दाम में हेराफेरी करने का आरोप लगा है। सेबी ने वारसी और उनकी पत्नी और साधना चैनल के कुछ प्रवर्तकों के साथ अन्य 45 लोगों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

सेबी ने पाया कि ये लोग यूट्यूब चैनल पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं एक्टर समेत 45 लोगों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही यूट्यूब चैनल ने जो अवैध रूप से 54 करोड़ कमाए हैं उसे भी जब्त करने का आदेश दिया है। आदेश में ये भी कहा गया है कि अगले आदेश तक कोई भी संपत्ति ने बेचें।

सेबी ने मामले में अप्रैल-सितंबर, 2022 के दौरान मामले की जांच की थी। इसमें सेबी ने पाया कि शेयरों की कीमतों और वॉल्यूम में अप्रैल 2022 और जुलाई 2022 के बीच जबरदस्त उछाल आया है। जुलाई महीने के बीच में साधना ने शेयरों के बारे में गुमराह करने वाले ये वीडियो 'द एडवाइजर और मनीवाइज' के यूट्यूब चैनल पर डाले गए।  

Web Title: Arshad Warsi clarifies after SEBI banned him says his knowledge about stocks is zero

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे