The Great Indian Kapil Show 3: लो जी ठोको ताली?, एक कुर्सी पाज्जी के लिए प्लीज, कपिल शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी, जानिए अर्चना पूरन सिंह का क्या...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 9, 2025 20:55 IST2025-06-09T20:54:02+5:302025-06-09T20:55:37+5:30
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के साथ घोषणा साझा की। नेटफ्लिक्स ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एक कुर्सी पाज्जी के लिए प्लीज।

file photo
नई दिल्लीः पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धूकपिल शर्मा के कॉमेडी शो के तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं। निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की। सिद्धू 2013 से 2016 के बीच ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में नियमित अतिथि थे। वह ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के पहले दो सीजन में भी दिखाई दिए थे। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के साथ घोषणा साझा की। नेटफ्लिक्स ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एक कुर्सी पाज्जी के लिए प्लीज।
हर शनिवार, बढ़ेगा हमारा परिवार, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की वापसी होगी। उन्हें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन में देखें, जो 21 जून से रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।’ सिद्धू ने कहा कि शो में वापस आना घर वापस आने जैसा है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में वापस आना ऐसा लगता है जैसे मैं फिर से घर वापस आ गया हूं।
यह मेरे लिए एक होम रन है। हमने लोगों की आवाज़ सुनी, इतने सारे प्रशंसक और शुभचिंतक जिन्होंने हमारी बातचीत को पसंद किया। वे और भी देखना चाहते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक मुस्कान के लिए आपको एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता, लेकिन यह लाखों डॉलर के बराबर होती है और 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' मानव जाति के लिए खुशी लाने का ईश्वर की सद्भावना का एक साधन है - इसका फिर से हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’
कपिल शर्मा ने कहा, ‘‘हमने वादा किया था कि हर फनिवार बढ़ेगा हमारा परिवार और मैं अर्चना जी के साथ सभी चुटकुले (चुटकुले), शायरी (कविता) और मस्ती (मस्ती) का आनंद लेने के लिए सिद्धू पाज्जी को परिवार का हिस्सा बनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मूड सेट है, इसलिए बने रहें क्योंकि इस सीजन में चुटकुले और हंसी दोनों हो गई हैं ट्रिपल।" आगामी सीज़न में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी शामिल हैं।