बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पिछले कई दिनों से ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ ट्वीट करते दिख रहे हैं। ताजे ट्वीट में अनुराग ने पीएम मोदी का एक बेहतर विकल्प नितिन गडकरी को बताया है। अनुराग ने ट्वीट किया, ''मैं आपको बताऊंगा कि बीजेपी के भीतर मोदी का एक बड़ा विकल्प नितिन गडकरी हैं। भारतीय राजनीति से एक चीज आप कभी नहीं निकाल सकते हैं वह है भ्रष्टाचार। इसमें सभी एक समान हैं। लेकिन जो आप निश्चित रूप से निकाल सकते हैं वह है सांप्रदायिकता, नफरत और भय की राजनीति।'' अनुराग कश्यप एक बीजेपी समर्थक द्वारा मोदी को सपोर्ट करने के मैसेज के बाद कई ट्वीट कर रहे हैं।
अनुराग ने एक और ट्वीट में कहा, ''खैर बीजेपी के भीतर मोदी का एक बेहतर विकल्प है, बाहर नहीं। मैं कहना चाहूंगा कि सारी राजनीति पार्टियां भ्रष्ट है और भ्रष्टाचार इतना गहरा है कि यह एक आदर्श बन गया है। जिसे हम निकाल तो नहीं सकते हैं लेकिन राजनीति से नफरत निश्चित रूप से निकाल सकते हैं।''
जब खुलेआम किया ट्विटर पर मोदी का विरोध
एक बीजेपी सपोर्टर ने अनुराग को मैसेज भेजकर नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट डालने और बीजेपी में शामिल होने की अपील की थी। अनुराग को ये मैसेज व्हाट्सएप पर मिला। जिसको ट्विटर पर शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, तीन दिन पहले मुझे ये संदेश मिला और अपने आप में ये सब कुछ बयां करता है।
यह मैसेज दरअसल ऑल इंडिया सिने वर्क्ड एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गौरक्षा धोतरे की ओर से किया गया है। जब मीडिया ने इस बारे में धोत्रे से बात की तो उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी की विचाराधारा का समर्थक हूं और हां, मैं फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोगों से मोदीजी को वोट देने का आग्रह कर रहा हूं, क्योंकि देश को मोदी जैसे लीडर की जरूरत है।'
धोत्रे ने कहा, 'फिल्म कलाकारों ने मोदीजी के खिलाफ कैंपेन निकालकर लोगों से उन्हें वोट न देने को कह रहे हैं, जब वे ऐसा कर रहे हैं तो हम क्यों चुप बैठें। हम भी लोगों को मोदीजी को वोट देने को कहेंगे।'
बता दें कि अनुराग उन सितारों में से एक हैं, जो बीजेपी को वोट ना देने की अपील कर रहे हैं। हालांकि अनुराग इस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होते हैं। फिलहाल अनुराग सैक्रेड गेम्स के सीजन 2 में व्यस्त हैं।