बॉलीवुड फिल्म मेकर अनुराग कश्यप अपनी शानदार फिल्मों के कारण फैंस के बीच जाने जाते हैं। अनुराग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, वह आए दिन अपना पक्ष राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर रखते रहते हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप देश के हालातों को देखते हुए एक बार फिर से ट्विटर पर लौट आए हैं। इस साल अगस्त महीने अनुराग ने ट्विटर को अलविदा कहा था। अनुराग कश्यप को ट्विटर पर लगातार ट्रोल किया जा रहा था और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी दी जा रही थी। ऐसे में अनुराग ने ट्विटर को छोड़ दिया था।
अब सीएए और एनआरसी पर हो रहे बवाल के बीच उन्होंने एक बार फिर से ट्विटर पर वापसी की है। अनुराग एक बार फिर से अपने ट्वीट के कारण चर्चा का विषय बने हैं।
अनुराग ने टीवी एंकर अंजना ओमकश्यप के एक ट्वीट को रिट्वीट करके अपनी बात रखी है। दरअसल अंजना अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रही थी, जिसमें किसी ने सीएए को लेकर उनसे सवाल किया। अंजना ने कहा कि अगर किसी सही मुस्लिम का नाम भी लिस्ट में नहीं होता है तो गलत होगा।सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए।
अनुराग ने इसी को लेकर ट्वीट किया है। अनुराग ने ट्वीट करके लिखा है कि इसके अंदर का कश्यप कैसे बाहर आ गया ?? हाए मोदी । अब हम देख रहे हैं ।
अनुराग के इस ट्वीट को लोगों ने जमकर जवाब दिया है। लोग इस ट्वीट पर तरह तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लेकिन खुद अंजना ओमकश्यप ने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।