कोरोना वायरस (Coronavirus)पर देश के प्रधानमंत्री लोगों से लगातार आग्रह करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कोरोना हमला करने से पहले धर्म, जाति, रंग, भाषा और सीमाएं नहीं देखता है।उनकी इस बात को लेकर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
अनुराग कुछ समय पहले सोशल मीडिया से गायब हो गए थे। लेकिन देश हालातों का हवाला देते हुए एक बार फिर से उन्होंने ट्विटर पर वापसी की है। इस वापसी के साथ ही वह अपने पुराने तेवर में लौट आए हैं। अनुराग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, वह आए दिन अपना पक्ष राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर रखते रहते हैं।
अब अनुराग ने अपने ही स्टाइल में एक बार फिर से पीएम पर निशाना साधने की कोशिश की है। अनुराग ने पीएमओ के ट्वीट को रिप्लाई देते हुए लिखा है कि क्या बात है 👏👏👏.. चलो कहा तो। पीएम मोदी की बात करें तो उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मुश्किल वक्त में हम सबको साथ मिलकर इस चुनौती से निपटने की जरूरत है।