दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी के छात्र हिंसा के फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग के लिए बैठे थे। लेकिन देर रात इकट्ठा हुई इस छात्रों की भीड़ को पुलिस ने पानी की बौछार से हटा दिया। इस पर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने जमकर निशाना साधा है।
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर सीएम केजरीवाल पर जमकर तंज कसा है। भीड़ में ज्यादात्तर जेएनयू के छात्र, एलुमिनाई एसोसिएशन ऑफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्य शामिल थे। इन छात्रों ने अरविंद केजरीवाल का घेराव किया था।
ऐसे में अरविंद केजरीवाल पर अनुराग कश्यप ने जमकर निशाना साधा है। अनुराग ने अपने ट्वीट में इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी शेयर किया है। अनुराग ने लिखा है कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पानी के कैनन का इस्तेमाल किया गया। वाटर कैनन को आग बुझाने और दंगे रोकने के बेहतर उपयोग के लिए रखा जा सकता था। लेकिन यह प्राथमिकता नहीं हो सकती। यह सभी एक ही हैं।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाके में तनाव के दूसरे दिन हिंसा चांदबाल और भजनपुरा सहित कई क्षेत्रों में फैल गई। इस दौरान पथराव भी जमकर किया गया। दुकानों में भी खूब आग लगाई गई। दंगाइयों ने गोकलपुरी में दो दमकल वाहनों को भी नष्ट कर दिया गया।