अनुपम खेर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अपने अब तक के करियर में एक्टर ने हर एक तरह की फिल्मों में काम किया है। वहीं अनुपम अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए रखने से भी पीछे नहीं हटते हैं। वह अपनी बात बिंदास अंदाज में रखते नजर आते हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा गया था। जिसका जवाब अनुपम खेर ने दिया है।
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ ट्विटर हैंडल द्वारा ट्वीट करते हुए यह लिखा गया था कि नरेंद्र मोदी (PM Modi)अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं। इस ट्वीट को लेकर काफी रिएक्शन आ रहे थे, और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का ट्वीट तो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
कांग्रेस (Congress) पार्टी के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra) ट्वीट कर निशाना साधा गया। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री हैं।अब इस पर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने रिएक्ट किया है. एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "चल... झूठे कहीं के! ये जोक तो फर्स्ट अप्रैल वाले दिन भी फिट नहीं बैठता।
उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और अपने देश का नाम विदेशों में भी अपने अभिनय के जरिए ऊंचा किया हैा हिन्दी सिनेमा में उनके कार्यों के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री का सम्मान भी मिल चुका हैानुपम खेर के फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'आगमन' से हुई थीा