JNU हिंसा पर अनुपम खेर को आया गुस्सा, वीडियो शेयर करके छात्रों का समर्थन करने वालों को लताड़ा, देखें वीडियो

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 11, 2020 08:05 PM2020-01-11T20:05:41+5:302020-01-11T20:05:41+5:30

अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जब देश के कुछ लोग देश की अखंडता को भंग करने की कोशिश करें तो हमारा फ़र्ज़ है हम ऐसा ना होने दें।"

Anupam kher angry reaction on supporters of jnu students | JNU हिंसा पर अनुपम खेर को आया गुस्सा, वीडियो शेयर करके छात्रों का समर्थन करने वालों को लताड़ा, देखें वीडियो

JNU हिंसा पर अनुपम खेर को आया गुस्सा, वीडियो शेयर करके छात्रों का समर्थन करने वालों को लताड़ा, देखें वीडियो (Photo Credit: Twitter)

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे भारतीयो से अपील कर रहे हैं कि आप ऐसे लोगों को न जीतने दें, जो लोकतांत्रिक तौर पर चुनी सरकार की विश्वसनीयता को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जब देश के कुछ लोग देश की अखंडता को भंग करने की कोशिश करें तो हमारा फ़र्ज़ है हम ऐसा ना होने दें। ये वो लोग है जो सबसे ज़्यादा intolerant है। हमें संयम और दृढ़ता से ऐसे लोगों को बताना है कि भारत हमारा देश है, हमारा अस्तित्व है हमारी ताक़त है।हम इसे बिखरने नहीं देंगे। जय हिंद!!"

अनुपम खेर वीडियो की शुरुआत में यह कहते हैं कि "कुछ खास तरह के लोग हैं जो पिछले छह वर्षों से लोकतांत्रिक तौर से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए काम कर रहे हैं, जो बहुमत से भी सत्ता में वापिस आई है और इसकी विश्वसनीयता को खत्म करने का काम कर रहे है।"

वे आगे कहते हैं कि बहुत योजनाबद्ध तरीके से इन चुनिंदा लोगों ने कई शातिर अभियान चलाए हैं, जैसे कि असहिष्णुता, अवार्ड वापसी, राफेल घोटाला, 'चौकीदार चोर है' और बहुत कुछ। अनुपम खेर ने इस वीडियो में यह दावा किया कि विरोध करने वाले इन लोगों ने सरकार, देश और करोड़ों भारतीयों की उपलब्धियों को नीचा दिखाया है।

जिस वीडियो को अनुपम खेर ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर शेयर किया है वह 2.20 मिनट का है जिसमें वे यह कह रहे हैं कि, "जो कुछ भी किया गया है, या हासिल किया गया, उसका मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट, ट्रिपल तालक या फिर धारा 370 को लेकर गलत बयानबाजी की है।"

अनुपम ने दावा किया है कि "इन प्रयासों के सफल नहीं होने के बाद अब वे देश तोड़ने के लिए छात्र विरोध प्रदर्शन का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। वे कहते हैं, 'ये लोग छात्रों के पीछे छिपे हैं और उनका उपयोग करके देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।"

English summary :
Anupam kher angry reaction on supporters of jnu students.


Web Title: Anupam kher angry reaction on supporters of jnu students

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे