मजदूरों की दुर्दशा पर बॉलीवुड डायरेक्टर का सरकार पर फूटा गुस्सा, कहा- टीवी पर आने से पहले...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 14, 2020 13:09 IST2020-05-14T13:09:32+5:302020-05-14T13:09:32+5:30

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने मजदूरों को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है

anubhav sinha slams government of india | मजदूरों की दुर्दशा पर बॉलीवुड डायरेक्टर का सरकार पर फूटा गुस्सा, कहा- टीवी पर आने से पहले...

अनुभव सिन्हा ने सरकार पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

Highlights बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया है अनुभव सिन्हा ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि सरकार पिछले 45 दिनों से टीवी देख रही है

वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण पूरे देश में लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को देश को संबोधित किया। देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान किया।कई जगह लोग शहरों से अपने गांव के लिए मीलों दूर पैदल ही परिवार के साथ निकल चुके हैं।

 इस मामले को लेकर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अनुभव सिन्हा ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि सरकार पिछले 45 दिनों से टीवी देख रही है। वह अब भी घर पहुंचने के लिए मीलों दूर चल रहे हैं।

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने अपने ट्वीट में कहा कि आप पूरी तरह से विफल रहे हैं.  अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीट में सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, "उम्मीद करता हूं कि भारत की सरकार पिछले 45 दिनों से टीवी देख रही होगी। वे अब भी घर पहुंचने के लिए मीलों दूर चल रहे हैं। गर्भवती महिलाएं, शिशु, बिना पानी, भोजन और पैसे के। कृप्या टीवी पर सज-संवरकर आने से पहले एक बार उनके बारे में भी सोचें। आप पूरी तरह से विफल हो चुके हैं।

अनुभव का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। डायरेक्टर के इस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। लोग तरह तरह के ट्वीट पर रिप्लाई दे कर अपनी बात रख रहे हैं।

हाल ही में उनकी फिल्म 'थप्पड़' रिलीज हुई है। इस फिल्म में तापसी पन्नू ने मुख्य किरदार निभाया है और दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई. बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में करीब 7500 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 2 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। इस वायरस के फैलने के कारण भारत में  स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, पब और कई कार्यालय भी बंद कर दिये गए हैं। उम्मीद है जल्द ही इस पर काबू पाया जाएगा।
 

Web Title: anubhav sinha slams government of india

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे