सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं। एक्टर 14 जून को अपने घर पर मृत पाए गए थे। सुशांत के निधन को भले तीन महीने होने वाले हैं, लेकिन एक्टर के हमेशा के लिए जाने की बात पर कोई भरोसा नहीं कर पा रहा है। सुशांत के चाहने वालों के बीच उनकी यादें ताजा हैं। यही कारण है कि फैंस लगातार सुशांत के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब सुशांत के लिए अध्यन ने गाना बनाया है
कंगना रनौत के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में एक गाना गया है। इस गाने में अध्ययन सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी को बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया है। इस वीडियो में अध्ययन सुमन सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एक एस धोनी का सुपरहिट गाना जब तक को गाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए अध्ययन सुमन ने लिखा है कि, मैं सुशांत सिंह राजपूत को अपती तरफ से ट्रिब्यूट देना चाहता था। मेरा किसी तरह का कोई एजेंडा नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आप सब लोग ये वीडियो दुनिया भर में फैले सुशांत सिंह राजपूत के फैंस तक पहुंचा देंगे।
इस वीडियो में सुशांत और अंकिता को काफी दिखाया गया है। सुशांत अंकिता के उन पलों को दिखाया गया जब दोनों साथ थे। ऐसे में इस वीडियो को देखकर अंकिता इमोशनल हो गई हैं। अंकिता ने इस वीडियो को शेयर भी किया है।View this post on InstagramSpeechless!! https://youtu.be/IVmzJD4MUC8 @adhyayansuman @shekhusuman 🙏🏻
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
अध्ययन सुमन के इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा कि, ये वीडियो देखकर वह स्पीचलेस हो गई हैं। खास बात ये है कि अध्ययन सुमन के इस गाने की शुरुआत में अंकिता लोखंडे की आवाज सुनाई दे रही है जिसमें वह कह रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। कोई कुछ भी कहे लेकिन ये दावा सरासर झूठ है।