बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके बारे में तमाम बातें सामने आ रही थीं, जिसके बाद एक इंटरव्यू के जरिए उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया। वहीं, अब रिया को अंकिता लोखंडे ने अब जवाब दिया है।
सोशल मीडिया पर अंकिता ने अपना पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे पहले तो मैं ये बता दूं कि मैं सुशांत के साथ 23 फरवरी 2016 तक थी। उस दौरान उन्हें डिप्रेशन की कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने किसी साइकेट्रिस्ट तक से मुलाकात नहीं की थी। वे बिल्कुल फिट थे। मैंने कभी भी ये नहीं कहा कि ब्रेकअप के बाद मैं और सुशांत संपर्क में थे। असलियत तो ये है कि मैंने यह कहा कि मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत ने मेरी फिल्म के एक पोस्टर पर कमेंट करते हुए मुझे बधाई दी थी, जिसे मेरे दोस्ते ने शेयर किया था। मैंने सिर्फ इसका जवाब दिया था।'
View this post on InstagramIs this #claustrophobia ? u always wanted to fly and u did it .😊
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
अंकिता लोखंडे आगे लिखती हैं, 'मैं रिया के उस आरोप को गलत मानती हूं जिसमे वे कह रही हैं कि मैंने सुशांत से फोन पर बात की थी। वास्तव में मैंने अब तक के साक्षात्कारों में बस यही बात की है कि जब तक मैं और सुशांत एकसाथ थे, वह कभी किसी तरह के डिप्रेशन में नहीं थे। हमने उनकी सफलता के लिए एकसाथ सपने देखे और मैंने प्रार्थना की और वह सफल रहें। मैंने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि मैं वास्तव में रिया को नहीं जानती थी और उनके रिश्ते के बारे में भी अधिक जानकारी नहीं थी।'
अपनी बात को जारी रखते हुए अंकिता ने लिखा, 'फ्लैट के बारे में मैं पहले ही साफ कर चुकी हूं और परिवार के पास मेरी राय के विपरीत कोई अलग राय नहीं है। इसलिए मैं अभी भी सच्चाई के आधार पर डटी हुई हूं और स्वीकार करती हूं कि मैं परिवार के पक्ष में खड़ी हूं, न कि रिया के साथ।' गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती ने हाल में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की थी। इसके बाद ही अंकिता लोखंडे का रिएक्शन सामने आया था।