बड़ा खुलासा- अंदाज अपना अपना के सेट पर आपस में बात नहीं करते थे सलमान-आमिर, करिश्मा-रवीना की भी थी लड़ाई
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 6, 2019 11:33 IST2019-11-06T11:33:32+5:302019-11-06T11:33:32+5:30
रवीना टंडन ने हाल में हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू दिया है। रवीना ने कहा है कि मल्टीस्टारर फिल्म करना खुद में काफी मजेदार होता है। जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त कोई किसी से बात नहीं कर रहा था।

बड़ा खुलासा- अंदाज अपना अपना के सेट पर आपस में बात नहीं करते थे सलमान-आमिर, करिश्मा-रवीना की भी थी लड़ाई
1994 में आई सलमान खान और शाहरुख की फिल्म अंदाज अपना अपना अपने जमाने की सुपरहिट फिल्मों में से एक थे। इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म को फैंस अभी तक पसंद करते हैं। इसी सोमवार को फिल्म ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में फिल्म के 25 साल पूरे होने पर फिल्म की एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं, जिनको जानकर फैंस हैरान हो जाएंगे।
रवीना ने हाल में हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू दिया है। रवीना ने कहा है कि मल्टीस्टारर फिल्म करना खुद में काफी मजेदार होता है। जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त कोई किसी से बात नहीं कर रहा था।सबके आपस में झगड़े चल रहे थे। कोई किसी से बात नहीं करता था।
फिल्म के आखिरी सीन में जहां मैं और करिश्मा बंधे हुए थे। उस वक्त डायरेक्टर ने कहा था हम तुम दोनों को तब तक नहीं खोलेंगे जह तक तुम दोनों आपस में बात नहीं करोगी। इतना ही नहीं रवीना ने कहा है कि फिल्म में हमने बहुत मजे भी किए और झगड़े भी किए। सलमान और आमिर बहुत अच्छे हैं दोनों के साथ आज भी बहुत अच्छी दोस्ती है।
अंदाज अपना अपना के सीक्वल को लेकर कई दिनों से बातचीत चल रही है। डेक्कन क्रॉनिकल को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के राइटर दिलीप शुक्ला ने बताया था- अभी फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है। अभी इस बात पर मुहर नहीं लगी है कि इस फिल्म में कौन कौन नजर आएगा।
