सिंगल होने के सवाल पर सामने आया अनन्या पांडे का जवाब, एक्ट्रेस ने फैन को कही ये बात
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 2, 2022 18:01 IST2022-03-02T17:59:42+5:302022-03-02T18:01:41+5:30
आए दिन अनन्या और ईशान के रिलेशनशिप को लेकर फैंस के बीच अफवाहें उड़ती रहती हैं। मगर इस बार एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।

सिंगल होने के सवाल पर सामने आया अनन्या पांडे का जवाब, एक्ट्रेस ने फैन को कही ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हालांकि, इस बार वो एक्टर ईशान खट्टर को लेकर सुर्खियां बटोरती हुई नजर आईं, बता दें कि आए दिन अनन्या और ईशान के रिलेशनशिप को लेकर फैंस के बीच अफवाहें उड़ती रहती हैं। मगर इस बार एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है। दरअसल, हाल-फिलहाल में एक्ट्रेस से उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया था, जिसका जवाब देने से उन्होंने मना कर दिया।
अनन्या पांडे ने पहले तो सवाल न सुनने का नाटक किया। हालांकि, इंटरव्यू के दौरान कई बार ईशान खट्टर का नाम सामने आया। ऐसे में अनन्या ने अभिनेता को अपना पसंदीदा सह-कलाकार भी घोषित कर दिया। अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने साल 2020 में ये फिल्म खाली पीली में एक साथ काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने बचपन के प्रेमी पूजा और ब्लैकी की भूमिका निभाई थी, जो बिछड़ जाते हैं, लेकिन फिर कई साल बाद एक-दूसरे से मिल भी जाते हैं।
मालूम हो, अनन्या और ईशान में से इसी ने भी अभी तक अपने रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं की है। बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से फैंस के सवालों का जवाब दिया। मगर अनन्या से एक फैन ने एक सवाल पूछा, जो जानना चाहता था कि क्या वो सिंगल हैं? पहले तो एक्ट्रेस ने बार-बार सवाल किए जाने के बाद भी इसे अनसुना करने का नाटक किया, लेकिन बाद में वो कहती नजर आईं कि वो ये सवाल सुन नहीं पा रही हैं। यही नहीं, उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो फिलहाल खुश हैं।