Amitabh Bachchan Visits Ayodhya: राम की नगरी पहुंचे अमिताभ बच्चन, भगवान के किए दर्शन; बोले- "अब तो आना-जाना..."
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2024 18:03 IST2024-02-09T18:01:13+5:302024-02-09T18:03:17+5:30
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में राम मंदिर में पूजा की

Amitabh Bachchan Visits Ayodhya: राम की नगरी पहुंचे अमिताभ बच्चन, भगवान के किए दर्शन; बोले- "अब तो आना-जाना..."
Amitabh Bachchan Visits Ayodhya: बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन 2 हफ्ते बाद फिर अयोध्या पहुंचे हैं और भगवान राम के दर्शन के किए। इससे पहले 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के अभिषेक के दौरान अमिताभ बच्चन और कई अन्य फिल्मी सितारे अयोध्या पहुंचे थे।
अमिताभ बच्चन ने दर्शन के बाद कहा, "22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुआ और आज भी अयोध्या पहुंच कर राम लला का दर्शन किया, अब तो अयोध्या आना जाना लगा ही रहेगा।"
पुरानी बातों को ताजा करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, "जब मैं कहीं जाता हूं तो लोग कहते हैं आप मुंबई रहते हैं यहां आना-जाना नहीं होगा कैसे आपके साथ ताल्लुक बढ़ाया जाएगा, तो बाबूजी ने (हरिबंशराय बच्चन) ने एक बात कही थी वह कहावत भी अवधी में है, क्योंकि हमारी पैदाइश इलाहाबाद की है, हम दिल्ली रहे कोलकाता रहे मुंबई रहे कहा आपका ताल्लुक है उत्तर प्रदेश से, बाबूजी कहते थे एक कहावत है अवधी में, हाथी घूमे गांव-गांव, जेके हाथी वही कै नाव, यह सच है हम इलाहाबाद में रहे कोलकाता में रहे दिल्ली में रहे मुंबई में रहे लेकिन जहां कहीं भी रहे कहलाए गए छोरा गंगा किनारे वाला।"
Superstar Amitabh Bachchan offers prayers at Ram Temple in Ayodhya pic.twitter.com/QudAMKcxuu
— ANI (@ANI) February 9, 2024
अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन ने राम लला का दर्शन किया और उसके बाद शहर के सिविल लाइन स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार, "कथित तौर पर अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में एक सात सितारा एन्क्लेव में एक प्लॉट खरीदा है।"
त्रियुग नारायण तिवारी, 'अयोध्या'