ऋषि कपूर की याद करके रोने लगे अमिताभ बच्चन, वीडियो में देखें किस तरह से कही दिल की बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 4, 2020 07:23 AM2020-05-04T07:23:12+5:302020-05-04T07:29:07+5:30

ऋषि कपूर के निधन की सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने सूचना दी थी। जिसके बाद अमिताभ ने एक भावुक ब्लॉग भी ऋषि की याद में लिखा था। अब अमिताभ ने एक बार फिर से ऋषि को याद किया है।

amitabh bachchan video blog over rishi kapoor death read | ऋषि कपूर की याद करके रोने लगे अमिताभ बच्चन, वीडियो में देखें किस तरह से कही दिल की बात

फाइल फोटो

Highlightsदिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार यानि 30 अप्रैल को निधन हो गया हैऋषि के निधन पर हर कोई शोक में डूबा है।

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार यानि 30 अप्रैल को निधन हो गया है। अभी तक फैन्स इरफान खान की मौत की खबर से ऊबर भी नहीं पाए थे कि लेजेन्ड एक्टर ऋषि कपूर की मौत की खबर से एक बार फिर पूरे देश में खलबली मचा दी है। गुरूवार को मुंबई में ऋषि कपूर ने आकिरी सांस ली। वहीं बुधवार को ऋषि कपूर के को-एक्टर इरफान खान भी दुनिया को अलविदा कह गए थे। ऐसे में ऋषि के निधन पर हर कोई शोक में डूबा है।

ऋषि कपूर के निधन की सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने सूचना दी थी। जिसके बाद अमिताभ ने एक भावुक ब्लॉग भी ऋषि की याद में लिखा था। अब अमिताभ ने एक बार फिर से ऋषि को याद किया है।

अब उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो अपने ब्लॉग पर लिखी बातों को पढ़ रहे हैं। इसमें उन्होंने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के बारे में बचपन से लेकर उन्हें रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया) होने का पता चलने तक की बातों का जिक्र है। वीडियो के आखिर में अमिताभ को भावुक होते हुए देखा जा सकता है, उनकी आंखें भर आती हैं।


अमिताभ बच्चन ने बताया, जब उन्होंने पहली बार कपूर को उनके पिता, दिग्गज अभिनेता राज कपूर के चेम्बूर स्थित घर में देखा था। उन्होंने कहा, “उन्हें चेंबूर में उनके घर देवनार कॉटेज में देखा था, युवा, ऊर्जावान, उत्साहित, आंखों में शरारत लिए चिंटू को उन दुर्लभ क्षणों में देखा था, जब मुझे राज जी के घर एक शाम आमंत्रित होने का सौभाग्य मिला था। 

अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्होंने ऋषि कपूर को अकसर आर. के. स्टूडियो में देखा था, जहां उन्हें उनकी पहली फिल्म “बॉबी’’ के लिए शिक्षित किया जा रहा था। अभिनेता ने ऋषि कपूर के चलने की अद्भुत शैली के बारे में भी लिखा और कहा कि यह उनके दिवंगत दादा, प्रसिद्ध अभिनेता-फिल्मकार पृथ्वीराज कपूर से मिलती-जुलती थी।

ऋषि कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में अमिताभ ने कहा, जब वह अपनी पंक्तियां बोलते थे, आपको उनके हर शब्द पर यकीन हो जाता था, उसका कोई विकल्प नहीं था और उनकी असलियत सवालों से परे थी। उन्होंने कहा, उनके जैसा कोई नहीं था जो गीत के बोल पर उनकी तरह पूरी निपुणता से होंठ हिला सके। बच्चन ने याद करते हुए कहा कि पर्दे से  कपूर का अंदाज सेट पर चुलबुला रहता था, जो सबको पसंद आता था।

Web Title: amitabh bachchan video blog over rishi kapoor death read

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे