बोले अमिताभ बच्चन- अपने नाटकों का रिव्यू पढ़ने के लिए पूरी रात अखबार के ऑफिस के बाहर इंतजार करता था

By अनिल शर्मा | Published: October 7, 2021 03:21 PM2021-10-07T15:21:05+5:302021-10-07T15:42:07+5:30

उन दिनों का एक किस्सा साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब उन्होंने एक थिएटर कलाकार के रूप में काम करना शुरू किया, तो वह प्रमुख समाचार पत्रों में अपने नाटकों की समीक्षा पढ़ने के लिए उत्साहित रहा करते थे।

amitabh bachchan used to wait outside the newspaper office all night to read reviews of his plays | बोले अमिताभ बच्चन- अपने नाटकों का रिव्यू पढ़ने के लिए पूरी रात अखबार के ऑफिस के बाहर इंतजार करता था

बोले अमिताभ बच्चन- अपने नाटकों का रिव्यू पढ़ने के लिए पूरी रात अखबार के ऑफिस के बाहर इंतजार करता था

Highlightsकेबीसी में अमिताभ बच्चन ने थिएटर के दिनों का किस्सा साझा कियाउन्होंने कहा कि प्ले का रिव्यू पढ़ने के लिए रातभर अखबार के कार्यालय के बाहर खड़ा रहा करते थे

कौन बनेगा करोड़पति 13 के हालिया एपिसोड में मेगास्टार और होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। शो के दौरान कोचिंग क्लासेस के मालिक चिराग मंदोट ने कहा कि जिस तरह से होस्ट उनका नाम लेता है, वह उन्हें पसंद है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया कि टीवी पर उनका नाम सुनना या पढ़ना उनके लिए एक सपना है। यह बात सुन अमिताभ भी नॉस्टैलजिक हो गए और अपने थिएटर के दिनों में पहुंच गए।

उन दिनों का एक किस्सा साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब उन्होंने एक थिएटर कलाकार के रूप में काम करना शुरू किया, तो वह प्रमुख समाचार पत्रों में अपने नाटकों की समीक्षा पढ़ने के लिए उत्साहित रहा करते थे।

बिग बी ने साझा किया, "कॉलेज के बाद, जब हमने एक थिएटर कलाकार के रूप में काम किया, तो हम एक सम्मानित समाचार पत्र में अपने नाटक की समीक्षा पढ़ने के लिए बहुत उत्साहित होते थे। हम पूरी रात यही अनुमान लगाते रहे कि हमें किस तरह का रिव्यू मिलेगा।

अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं, हम अखबार के प्रकाशन कार्यालय के बाहर इंतजार करते थे, और जैसे ही अखबार बांटी जाती थी, हम उन्हें छीन लेते थे और जब उसमें मैं अपना नाम देखता था तो मैं मुझे अत्यंत खुशी होती थी। इसलिए, आप जो कह रहे हैं, मैं उससे खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहा हूं।

इस दौरान अमिताभ बच्चन से प्रतिभागी ने कहा कि उसे ट्रेकिंग का शौक है और हिमालय की यात्रा करना चाहता है। लेकिन शिकायत की कि उसकी पत्नी उसे जाने नहीं देती है। प्रतिभागी की बात पर अमिताभ उसकी पत्नी से निवेदन करते हुए कहते हैं कि वह उन्हें जाने दें। 

Web Title: amitabh bachchan used to wait outside the newspaper office all night to read reviews of his plays

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे